चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अक्टूबर में चीन में X200 सीरीज को पेश किया था। इसमें X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है।
हालांकि, इस सीरीज के X200 Pro Mini को चीन में सीमित रखा जा सकता है। देश में Vivo की यूनिट ने X200 और X200 Pro का टीजर दिया था। इन स्मार्टफोन्स में Zeiss ब्रांडेड कैमरा होगा। ये Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलेंगे। Vivo X200 में 5,800 mAh और X200 Pro में 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इनकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart के अलावा कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर होगी। टिप्सटर Abhishek Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि
कंपनी की X200 सीरीज को अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू हो सकती है।
कंपनी इस सीरीज में X200 Ultra को भी ला सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite हो सकता है। Vivo के X200S को भी लाने की अटकल है। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि इस स्मार्टफोन में Dimensity 9400 Plus चिपसेट हो सकता है। इस टिप्सटर ने बताया है कि X200S में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली LTPS OLED स्क्रीन दी जा सकती है।
इस स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। X200S में अधिक कैपेसिटी वाली सिलिकॉन बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। Vivo का फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 4 अगले वर्ष लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। हालांकि, X Fold 4 के लॉन्च में कुछ देरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। कंपनी के X Fold 3 में 5,500 mAh की बैटरी थी। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।