Vivo X200T भारत में अगले महीने यानी जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाला है। Vivo X200T एक कॉम्पेक्ट डिजाइन वाला स्मार्टफोन हो सकता है।
Photo Credit: Vivo
Vivo X200 में 6.67 इंच LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Vivo X300 सीरीज को कंपनी मार्केट में पेश कर चुकी है। सीरीज में धांसू फीचर्स कंपनी ने देकर सबको हैरान कर दिया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। नई सीरीज के अलावा कंपनी पुरानी सीरीज में भी एक नया मॉडल पेश करने वाली है। जी हां, भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo अपनी पुरानी Vivo X200 सीरीज में नया वेरिएंट पेश कर सकती है जिसका नाम Vivo X200T होगा। आइए जानते हैं कैसा होगा कंपनी का नया फोन।
वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200T के नाम से लॉन्च हो सकता है। फोन को IMEI सर्टिफिकेशन मिल चुका है। लेकिन अब इसे लेकर एक नया लीक सामने आया है जिसमें फोन के लॉन्च के बारे में अहम जानकारी मिलती है। SmartPrix की रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo X200T भारत में अगले महीने यानी जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाला है। कंपनी जनवरी के अंत में इसे पेश कर सकती है। Vivo X200T के फीचर्स को यहां स्पेसिफाई नहीं किया गया है लेकिन एक दावा जरूर किया गया है।
Vivo X200T को कंपनी के पहले से मौजूद Vivo X200 और Vivo X200FE के बीच का मॉडल बताया जा रहा है। यानी फोन सस्ते और महंगे मॉडल का एक बेस्ट वर्जन लेकर आ सकता है जिसमें कम दाम में फ्लैगशिप वाले फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Vivo X200T एक कॉम्पेक्ट डिजाइन वाला स्मार्टफोन हो सकता है। फोन के फीचर्स Vivo X200 से मिलते जुलते हो सकते हैं। Vivo X200T में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।
Vivo X200 में 6.67 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 3nm प्रोसेसर से लैस होकर आता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। Vivo X200T में इससे अपग्रेडेड यानी एंड्रॉयड 16 आधारित Funtouch OS 16 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी ने फोन को अधिकारिक रूप से अभी तक घोषित नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट सामने आने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
Vivo X200T की लॉन्च टाइमलाइन लीक, जनवरी 2026 में देगा दस्तक! जानें डिटेल
OnePlus के तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट