पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया गया है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां Oppo और OnePlus एक नई बैटरी पर कार्य कर रही हैं। इस बैटरी की कैपेसिटी 8,000 mAh की हो सकती है। यह बैटरी 80 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां एडवांस्ड सिलिकॉन बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ अपने डिवाइसेज को दमदार बनाने की तैयारी कर रही हैं। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि Oppo और OnePlus की टीमों वाली Ouga Lab एक नई बैटरी की टेस्टिंग कर रही है। यह सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जिसकी कैपेसिटी 8,000 mAh की है। इसे लगभग 80 W पर चार्ज किया जा सकेगा। पिछले वर्ष OnePlus ने Ace 3 Pro को सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया था कि इस बैटरी में छह प्रतिशत का सबसे अधिक सिलिकॉन कंटेंट है।
Ouga Lab जिस बैटरी की टेस्टिंग कर रही है उसमें 15 प्रतिशत का सिलिकॉन कंटेंट है। हालांकि. यह पता नहीं चला है कि ये स्मार्टफोन कंपनियां अपने आगामी हैंडसेट्स में 8,000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल करेंगी या नहीं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Xiaomi और
OnePlus की इस वर्ष 7,000 mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की योजना है। Xiaomi 15 Pro और OnePlus 13 में क्रमशः 6,100 mAh और 6,500 mAh की बैटरी थी। इसके अलावा Realme के GT 7 Pro और iQOO 13 में क्रमश) 6,500 mAh और 6,100 mAh की बैटरी दी गई थी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में OnePlus ने OnePlus 13 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन का कॉम्पैक्ट वर्जन OnePlus 13 Mini भी लाया जा सकता है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है। OnePlus 13 में 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई थी। OnePlus 13 Mini में 6.3 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है। OnePlus 13 Mini को कुछ मार्केट्स में OnePlus 13T के तौर पर पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच 1.5K LTPO OLED स्क्रीन स्लिम बेजेल्स के साथ हो सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है।