OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौका बेहतर साबित हो सकता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस डिस्प्ले है।
OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौका बेहतर साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स वनप्लस के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से लेकर, आधिकारिक वनप्लस साइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर कीमत में कटौती के साथ बैंक ऑफर से बचत हो रही है। इसके अलावा आप पुराना फोन एक्सचेंज में देकर भी अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको OnePlus 13 पर मिलने वाली डील और ऑफर से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 13 का 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 63,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इस साल जनवरी में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank और Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 4000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 44,350 रुपये तक बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 13 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.6 अपर्चर के साथ OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 162.9 मिमी, चौड़ाई 76.5 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 213 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivo X200T की लॉन्च टाइमलाइन लीक, जनवरी 2026 में देगा दस्तक! जानें डिटेल
OnePlus के तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट
जॉब अलर्ट! AI, कोडिंग समेत इन 3 क्षेत्रों से जल्द कर देगा नौकरी खत्म ...
Ather Energy के Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री