iQOO ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपने कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स iQOO Z10R, iQOO Z10, iQOO Neo 10R और iQOO Neo 10 पर शानदार डील्स की पेशकश की है।
Photo Credit: iQOO
iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी है।
iQOO ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपने कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स iQOO Z10R, iQOO Z10, iQOO Neo 10R और iQOO Neo 10 पर शानदार डील्स की पेशकश की है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 23 सितंबर से Amazon Great Indian Festival Sale 2025 शुरू करने जा रही है, जिस पर iQOO के स्मार्टफोन्स पर ये ऑफर्स लाइव होंगे। इसके अलावा iQOO ई-स्टोर पर भी स्पेशल ऑफर उपलब्ध होंगे। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं फेस्टिव सीजन पर सस्ते में खरीदने के लिए तैयार हो जाइए।
iQOO Z10 Lite
iQOO Z10 Lite अमेजन सेल में 8,999 रुपये में मिलेगा। iQOO Z10 Lite 5G में 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करता है।
iQOO Z10x
iQOO Z10x सेल के दौरान 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे। iQOO Z10x में 6.7 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
iQOO Z10R
iQOO Z10R को अमेजन सेल में 17,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। iQOO Z10R में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर है। इस फोन में 5700mAh की बैटरी है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
iQOO Z10
iQOO Z10 को अमेजन पर 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं ग्राहकों को 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। iQOO Z10 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2392 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 से लैस है। इस फोन में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी मिलती है।
iQOO Neo 10R
iQOO Neo 10R (8GB+256GB) अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर 23,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदने का भी मौका मिलेगा। iQOO Neo 10R में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,400mAh की बैटरी है।
iQOO Neo 10
iQOO Neo 10 (8GB+256GB) अमेजन पर 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। अगर ईएमआई पर खरीदना है तो 3 और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प होगा। iQOO Neo 10 में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर है। यह फोन 7,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
iQOO 13
iQOO 13 अमेजन पर फेस्टिव सेल के दौरान 50,999 रुपये में मिलेगा। वहीं ग्राहकों को 3, 6 और 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 3168×1440 रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन