OnePlus 13 के बाद अपकमिंग OnePlus 16 सीरीज ऐसी स्मार्टफोन सीरीज होगी जिसमें एक बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
Photo Credit: X/@OnePlus Club
OnePlus 16 के साथ सीरीज में OnePlus 16 Pro भी लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 16 कंपनी का कथित नया फ्लैगशिप होगा। लेकिन लॉन्च से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। OnePlus 16 अकेला फ्लैगशिप नहीं होगा, कंपनी इस बार OnePlus 16 Pro भी इसके साथ पेश करेगी! अगर यह खबर सच साबित होती है तो लम्बे अरसे के बाद कंपनी अपने Pro और Ultra वेरिएंट्स पर लौटने वाली है। OnePlus 16 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी यहां बड़ा अपडेट दिया गया है। सीरीज 2026 की अंतिम तिमाही में पेश की जा सकती है। आइए जानते हैं OnePlus 16 सीरीज के बारे में लेटेस्ट अपडेट।
OnePlus 16 के साथ सीरीज में OnePlus 16 Pro भी लॉन्च हो सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर OnePlus Club की ओर से एक पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी सीरीज में OnePlus 16 Pro को भी शामिल कर सकती है। यह सीरीज 2026 की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। हमेशा की तरह कंपनी OnePlus 16 सीरीज को सबसे पहले घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करेगी। जिसके बाद ग्लोबल मार्केट में ये मॉडल्स पेश किए जाएंगे।
After four years, we may finally get a Pro model 🤞🏻
— OnePlus Club (@OnePlusClub) January 5, 2026
It seems OnePlus has taken user feedback and is set to release an all-rounder this year.
However, it's still unclear whether it will be called OnePlus 16 Pro or OnePlus 16 Ultra. pic.twitter.com/OzJvgOys4C
OnePlus 13 के बाद अपकमिंग OnePlus 16 सीरीज ऐसी स्मार्टफोन सीरीज होगी जिसमें एक बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। यह कथित तौर पर OnePlus 15 से कई गुना बेहतर हो सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि OnePlus 16 सीरीज के हाई एंड मॉडल को OnePlus 16 Pro के रूप में लॉन्च किया जाएगा या फिर इसे OnePlus 16 Ultra मॉनिकर दिया जाएगा। लेकिन दावा किया गया है कि नई सीरीज में कंपनी बड़े अपग्रेड लेकर आएगी, खासकर फोटोग्राफी के क्षेत्र में।
OnePlus 16 को लेकर इससे पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कहा गया है कि फोन में 200MP का सेंसर मिलने वाला है। हालांकि यह साफ नहीं किया है कि यह मेन कैमरा होगा या सपोर्टिव लेंस होगा। ज्ञात हो कि कंपनी ने अभी तक अपने किसी भी स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा इस्तेमाल नहीं किया है। OnePlus 16 पहला ऐसा स्मार्टफोन बन सकता है जिसमें ब्रांड 200 मेगापिक्सल का सेंसर इस्तेमाल करेगी। वनप्लस 16 में 200Hz तक का रिफ्रेश रेट कंपनी दे सकती है। अधिकारिक रूप से OnePlus ने अभी तक किसी भी इस तरह के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी