OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iQOO 13 और Realme GT 7 Pro से हो रही है।
Photo Credit: OnePlus/iQOO/Realme
OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro
OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iQOO 13 और Realme GT 7 Pro से हो रही है। OnePlus 15R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। जबकि iQOO 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Realme GT 7 Pro ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको OnePlus 15R, iQOO 13 और Realme GT 7 Pro के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
OnePlus 15R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं iQOO 13 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। जबकि Realme GT 7 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
OnePlus 15R में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल और 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। जबकि iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 3168×1440 रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO OLED प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि iQOO 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Realme GT 7 Pro में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus 15R एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 16 पर काम करता है। जबकि iQOO 13 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलता है। वहीं Realme GT 7 Pro एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
बैटरी बैकअप
OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80वॉट सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग और 100W WPD/PPS चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Realme GT 7 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
OnePlus 15R के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि iQOO 13 के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/1.85 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Realme GT 7 Pro के रियर में OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.65 अपर्चर और 120x हाइब्रिड जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
OnePlus 15R में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, 5जी, ड्यूल 4G VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि iQOO 13 में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G SA/NSA, जीपीस, एनएफसी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। वहीं Realme GT 7 Pro में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
डाइमेंशन
OnePlus 15R की लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और 218 ग्राम है। जबकि iQOO 13 की लंबाई 163.37 मिमी, चौड़ाई 76.71 मिमी, मोटाई 8.13 मिमी और वजन 213 ग्राम है। वहीं Realme GT 7 Pro की लंबाई 162.45 मिमी, चौड़ाई 76.89 मिमी, मोटाई 8.55 मिमी और वजन 222.8 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: 60 हजार में कौन सा है बेस्ट?
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Motorola फोन पर आया 8 हजार से ज्यादा का जबरदस्त डिस्काउंट
क्रिप्टो माइनिंग से रूस की करेंसी रूबल में आ रही मजबूती
Honor Magic 8 सीरीज में जुड़ेंगे तीन नए स्मार्टफोन! Magic 8 Air होगा सबसे स्लिम, लीक में खुलासा