दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज जुलाई में लॉन्च की जा सकती है। इसमें Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 शामिल होंगे। ऐसी रिपोर्ट है कि सैमसंग की योजना Galaxy Unpacked इवेंट को अमेरिका में वापस आयोजित करने की है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
JoongAng की
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च का इवेंट जुलाई की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट इस वर्ष अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो सकता है। सैमसंग ने दो वर्ष पहले Galaxy Unpacked को दक्षिण कोरिया में आयोजित किया था। पिछले वर्ष यह इवेंट ओलंपिक्स से पहले फ्रांस के पेरिस में जुलाई के दूसरे सप्ताह में किया गया था। इस वर्ष के Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के अलावा कुछ अन्य डिवाइसेज को भी पेश किया जा सकता है। इनमें नई Galaxy Watch के साथ ही Android XR हेडसेट शामिल हो सकता है।
ऐसी अटकल है कि सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन भी इसमें प्रदर्शित किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स के लिए पैनल बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं हुई है। हाल ही में Galaxyclub.nl की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। पिछले वर्ष चुनिंदा मार्केट्स में पेश किए गए कंपनी के Galaxy S25 Ultra में समान कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इस
स्मार्टफोन के पिछले वर्जन की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा।
इस स्मार्टफोन के अन्य कैमरा पिछले वर्जन के समान हो सकते हैं। Galaxy Z Fold 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया था। सैमसेग के Galaxy Z Fold 7 में इनर स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा एम्बेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में पिछले वर्जन के समान 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।