Samsung के बीते साल लॉन्च हुए फ्लिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 6 5G पर जबरदस्त डील आई है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में 4,000mAh की बैटरी है।
Samsung के बीते साल लॉन्च हुए फ्लिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 6 5G पर जबरदस्त डील आई है। अगर आप कम बजट में नया फ्लिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो विजय सेल्स आपको डिस्काउंट के साथ यह मौका दे रहा है। जी हां विजय सेल्स पर Galaxy Z Flip 6 5G भारी कीमत में कटौती के साथ लिस्ट है और ऑफर को शानदार बनाने के लिए बैंक डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है। यहां हम आपको Galaxy Z Flip 6 5G पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G का 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि जुलाई, 2024 में यह 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 3,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 56,499 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से 41,500 रुपये सस्ता मिल रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक स्टोर डिस्प्ले यूनिट है जो कि बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी प्रदान करती है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में 3.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x748 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सल डेंसिटी है। वहीं दूसरी 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,640 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 6.1.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Flip6 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन