Samsung Galaxy Z Flip7 5G के लॉन्च होने के बाद Samsung Galaxy Z Flip6 5G पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Z Flip6 5G में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है।
Samsung ने हाल ही में अपना लेटेस्ट Samsung Galaxy Z Flip7 5G लॉन्च किया है, जिसके बाद Samsung Galaxy Z Flip6 5G पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप बजट कम होने के चलते लेटेस्ट फ्लिप फोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो बीते साल आए Galaxy Z Flip6 5G पर भी विचार कर सकते हैं। फिलहाल यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भारी कीमत में कटौती के साथ मिल रहा है। ग्राहक अतिरिक्त बचत के लिए बैंक ऑफर का भी उपयोग कर सकते हैं। आइए Galaxy Z Flip6 5G पर मिलने वाली ऑफर से लेकर कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip6 5G का 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फ्लिप फोन बीते साल जुलाई में 1,09,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 68,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 49,250 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से 41,500 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip6 5G का 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip6 5G में 3.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x748 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं इसमें दूसरी 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है।
Galaxy Z Flip6 5G ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।
Samsung Galaxy Z Flip6 5G में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन