Amazon पर Great Indian Festival Diwali Special सेल चल रही है, जिसमें Samsung Galaxy Z Fold 6 5G भारी कीमत में कटौती के साथ मिल रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
Amazon पर Great Indian Festival Diwali Special सेल चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर, होम एप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम बीते साल लॉन्च हुए सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिसे फेस्टिवल सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर Samsung Galaxy Z Fold 6 5G भारी कीमत में कटौती के साथ मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। आइए Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 1,03,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोल्डेबल स्मार्टफोन जुलाई, 2024 में 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान अमेजन पर कूपन ऑफर से 3,000 रुपये की सीधी बचत हो रही है, जिससे कीमत कम होगी। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 750 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,00,249 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टफोन बीते साल जुलाई में 1,64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 64,750 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1856x2160 पिक्सल है। वहीं 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X आउटर डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 968x2376 पिक्सल है। इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और f/2.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी शामिल है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 1,03,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन