दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy S23 Ultra 5G एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस वर्ष अपना यह प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस पर 13,000 रुपये के डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला iPhone 14 Pro Max से है।
इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का लिस्टेड प्राइस 1,24,990 रुपये है। इसे Flipkart के जरिए 1,11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीदने पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा। Amazon और सैमसंग की वेबसाइट पर क्रमशः 65,940 रुपये और 59,880 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
इसमें 6.8-इंच का Edge QHD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के साथ S Pen भी आता है। इसके रियर में f/1.8 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और f/2.4 अपार्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे केवल 20 मिनट में 65 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी का अगला Galaxy Unpacked इवेंट 26 जुलाई को होगा। यह इस वर्ष
कंपनी का दूसरा Galaxy इवेंट है। इसमें सैमसंग नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स - Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को पेश कर सकती है। सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा सैमसंग नए Galaxy Tab S9 और Galaxy Watch 6 सीरीज को भी ला सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की पुष्टि नहीं की है। सैमसंग का यह इवेंट 26 जुलाई को 4:30 pm IST पर होगा। इसे Samsung.com और YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।