नए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन मार्केट में ढेरों मोबाइल होने की वज़ह से कंफ्यूज़न होना आम बात है। आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय बाजार में कौन-कौन से 'किफायती' इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor Phone) वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। भारतीय मार्केट में 30,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में आपको Vivo, Samsung, Oppo जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियों के फोन आसानी से मिल जाएंगे। हम साफ कर दें कि ये 'किफायती' इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Scanner Mobile) वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Vivo V15 Pro
वीवो वी15 प्रो को इस साल फरवरी 2019 में भारत में
लॉन्च किया गया था।
Vivo ब्रांड का नया फोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। भारतीय बाजार में वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) की कीमत 28,990 रुपये है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी सबसे अहम खासियत है पॉप अप सेल्फी कैमरा। इस फीचर को पहली बार बीते साल भारत में लॉन्च किए गए Vivo Nex में दिया गया था। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
डुअल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Vivo V15 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।
Samsung Galaxy A50
सैमसंग ने इस साल फरवरी 2019 में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन
Galaxy A50 को भारत में
लॉन्च किया था। सैमसंग ब्रांड के इस हैंडसेट की खास बात यह है कि 20,000 रुपये से कम के बजट में यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 (Samsung Galaxy A50) के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है।
Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। Samsung Galaxy A परिवार में Galaxy A50 सबसे प्रीमियम है। इसमें में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन है, फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। गैलेक्सी ए50 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद होंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A50 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। रियर पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल सेंसर, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर है।
इसके अलावा हैडंसेट सैमसंग के इंटेलीजेंट सीन ऑप्टिमाइज़र के साथ आता है। Galaxy A50 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo K1
ओप्पो के1 को भी इस साल फरवरी 2019 में भारतीय बाजार में
लॉन्च किया गया था।
Oppo K1 (रिव्यू) की अहम खासियतों की बात करें को यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए हाइपर बूस्ट टेक के साथ आता है। ओप्पो के1 की अन्य खासियतों में वाटरड्रॉप नॉच, 6.4 इंच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, डुअल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट ग्लास रियर पैनल शामिल हैं। भारतीय बाजार में ओप्पो के1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,990 रुपये है।
Oppo K1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतारा गया है।
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी।
Vivo V11 Pro
वीवो वी11 प्रो को भारत में पिछले साल सितंबर में
लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो वी11 प्रो डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। भारत में
Vivo V11 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 23,990 रुपये में बेचा जाता है।
Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ।
वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।
Vivo X21
वीवो ब्रांड के इस हैंडसेट को भी पिछले साल भारत में उतारा गया था। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियतों की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। नॉच में सेल्फी कैमरे के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह मिली है। भारत में
Vivo X21 की कीमत 26,990 रुपये है।
Vivo X21 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एक डुअल सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फन टच ओएस 4.0 पर चलता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी रैम।
Vivo X21 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने रियर कैमरे में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह, लाइव फोटो, एआर स्टीकर्स और शॉट रीफोकस फीचर होने की जानकारी दी है। Vivo ने रियर कैमरे के प्राइमरी सेंसर को ही सेल्फी कैमरे में भी इस्तेमाल किया है। लेकिन इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा लाइव फोटो, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह मोड और एआर स्टीकर्स के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। वीवो एक्स21 में जान फूंकने का काम करेगी 3200 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 154.45×74.78×7.37 मिमी है और वज़न 156.2 ग्राम।
अन्य विकल्प
अगर आपका बजट 30,000 रुपये से ऊपर है तो आपको भारतीय बाजार में वनप्लस ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 6टी (OnePlus 6T), ओप्पो आर17 प्रो (Oppo R17 Pro) और वीवो नेक्स (Vivo Nex) मिल जाएगा। ये तीनों ही स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।
OnePlus 6T की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाता है। वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 45,999 रुपये में बेचा जाता है।
Oppo R17 Pro को पिछले साल दिसंबर में भारत लाया गया था।
ओप्पो आर17 प्रो की अहम खासियतों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 8 जीबी रैम शामिल हैं।
ओप्पो आर17 प्रो की कीमत 39,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Vivo Nex को पिछले साल जुलाई में भारत में
लॉन्च किया गया था। वीवो नेक्स स्मार्टफोन कई खासियतों के लिए जाना जाता है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पॉप-सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम शामिल हैं। भारत में
Vivo Nex की कीमत 39,990 रुपये है।