Samsung Galaxy Note 10 Lite, Samsung Galaxy A50 और Samsung Galaxy S9 सीरीज़ को कथित रूप से नवंबर 2020 सिक्योरिटी अपडेट मिलना शुरू हो गए हैं, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और सैमसंग गैलेक्सी एस9प्लस दोनों ही स्मार्टफोन को नए फर्मवेयर अपडेट नवंबर 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ मिलना शुरू हो गया है। जर्मनी के यूज़र्स को कथित रूप से यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जबकि यूरोप में इसे जल्द ही ज़ारी किया जाएगा। ठीक इसी तरह, स्पेन में मॉडल नंबर SM-N770F के साथ वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट यूज़र्स को भी कथित रूप से लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2020 पैच हाई एंड मॉडरेट थ्रेट्स के साथ-साथ 5 गंभीर कमज़ोरियों में भी सुधार लाता है।
SamMobile की
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन को नवंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस रोलआउट को ग्रैजुअली रोलआउट किया जा रहा है, जो कि स्पेन यूज़र्स तक पहुंच चुका है। Samsung ने कथित रूप से मॉडल नंबर SM-N770F के लिए यूरोप में अपडेट ज़ारी करना शुरू कर दिया है और आने वाले हफ्तों तक यूज़र्स को इसका नोटिफिकेशन भी प्राप्त हो जाएगा। इसी
पब्लिकेशन ने यह भी जानकारी दी कि
Samsung Galaxy A50 के लिए भी नवंबर 2020 पैच को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, यह अपडेट चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए रोलआउट किया गया है, जिसका फर्मवेयर वर्ज़न कथित रूप से A505FNXXS5BTJ4 है। इसे भी ग्रेजुअली ही रोलआउट किया गया है, जिस वजह से यूज़र्स को अपडेट के लिए सेटिंग्स पर नज़र रखनी पड़ेगी।
SamMobile की
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy S9 और
Samsung Galaxy S9+ दोनों को ही नवंबर 2020 अपडेट प्राप्त हुआ है। यह अपडेट जर्मनी में रोलआउट किया गया है और अन्य यूरोपियन मार्केट में इसे जल्द रोलआउट किया जाना चाहिए। ऊपर बताए योग्य स्मार्टफोन में अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर डाउनलोड व इंस्टॉल पर क्लिक करना होगा।
सैमसंग का नवंबर 2020 सिक्योरिटी
पैच अपडेट 5 गंभीर बग्स, 29 हाई थ्रेट्स और 31 मॉडरेट थ्रेट्स को फिक्स करता है। यह 5 सैमसंग वल्नरेबिलिटीज़ और एक्सपोज़र (SVE) को भी फिक्स करता है, जो कि सिक्योर फोल्डर के जरिए फैक्टरी रीसेट प्रोटेक्शन बायपास की इज़ाजत देता है। यह अपडेट उस बग को भी फिक्स करता है, जो कि S Secure app का एक्सप्लॉइट करके गैलेरी एक्सेस प्राप्त करता है। एस सिक्योर ऐप चीन और भारत में ही उपलब्ध है। इसके अलावा, यह अपडेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित Exynos 990 प्रोसेसर वाले हैंडसेट पर वल्नरबिलिटी को भी फिक्स करता है।