Samsung Galaxy A50 यूज़र्स को भारत में एंड्रॉयड 10 के साथ मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच और वनयूआई 2 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। Samsung ने असल में सैमसंग गैलेक्सी ए50 यूज़र्स के लिए यह एंड्रॉयड 10 अपडेट मार्च महीने में रोलआउट किया था, लेकिन यूज़र्स द्वारा सॉफ्टवेयर बग्स की शिकायत करने के बाद इसे रोक दिया गया था। नई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए50 यूज़र्स के लिए दोबारा एंड्रॉयड 10 अपडेट ज़ारी करना शुरू कर दिया गया है। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन का फर्मवेयर वर्ज़न A505FDDU4BTC8 है। इसके साथ ही एंड्रॉयड आधारित OneUI 2 भी मिला है।
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy A50 को भारत में फर्मवेयर वर्ज़न A505FDDU4BTC8 मिलना शुरू हो गया है, इस अपडेट का साइज़ 1.7 जीबी है। यह अपडेट कुछ इम्प्रूवमेंट्स के साथ आई है, जिनकी आप लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट के साथ उम्मीद कर सकते हैं। गैलेक्सी ए50 यूज़र्स को इस अपडेट के साथ डार्क मोड, स्मूथ एनिमेशन के साथ-साथ वनयूआई 2 जिसमें यूज़र इंटरफेस के साथ क्लियर ऐप आइकन और सिस्टम कलर इम्प्रूवमेंट्स शामिल है। इस अपडेट में मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच मिलता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ ऐप्स जैसे कैलकुलेटर, सैमसंग इंटरनेट, सैमसंग हेल्थ और सैमसंग नोट्स आदि को व्यक्तिगत रूप से अपडेट किया जाएगा।
आप मैनुअली अपने गैलेक्सी ए50 फोन में इस लेटेस्ट अपडेट को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स के सिस्टम अपडेट में जाना होगा। अगर आपको वहां लेटेस्ट अपडेट दिखता है, तो आप वहां से इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर अपडेट नहीं दिखा, तो कुछ दिन का इंतज़ार कीजिए यह अपडेट आपके फोन तक भी पहुंच जाएगा।
ऑरिज़नल एंड्रॉयड 10 अपडेट गैलेक्सी ए50 यूज़र्स के लिए भारत में फरवरी 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आया था। जिन लोगों ने उस समय अपने फोन को अपडेट किया था, उन्हें भी 150 एमबी का अपडेट बग्स फिक्स के साथ मिलने की खबर है।
Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन फरवरी 2019 में एंड्रॉयड 9 पाई और वनयूआई के साथ लॉन्च हुआ था। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉज 9610 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और नॉच डिज़ाइन के साथ सेल्फी कैमरा मिलता है।