Oppo ने फैंटास्टिक डे सेल (Fantastic Day Sale) की घोषणा कर दी है। Oppo Fantastic Day Sale का आगाज़ हो चुका है और यह सेल पेटीएम (Paytm) और अमेज़न (Amazon) पर आयोजित की गई है। सेल के दौरान ओप्पो (Oppo) ब्रांड के कई स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ओप्पो ए3एस (Oppo A3s), ओप्पो ए7 (Oppo A7), ओप्पो ए5 (Oppo A5), ओप्पो एफ9 प्रो (Oppo F9 Pro), ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro), ओप्पो आर17 (Oppo R17) और ओप्पो आर17 प्रो (Oppo R17 Pro) स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है।
Oppo Fantastic Day Sale 19 अप्रैल तक चलेगी। प्रमुख बैंकों ने ओप्पो के साथ हाथ मिलाया है जिस वज़ह से ग्राहकों को 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि अमेज़न ऑफर्स केवल तभी वैध होंगे जब ग्राहक ओप्पो स्मार्टफोन को 'Appario Retail Pvt Ltd' विक्रेता से खरीदेंगे।
अमेज़न और पेटीएम पर हाल ही में लॉन्च हुए
Oppo F11 Pro को 2,500 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Amazon यूज़र्स को उनके अमेज़न पे अकाउंट में 500 रुपये मिलेंगे। ओप्पो एफ11 प्रो की भारत में
कीमत 24,990 रुपये है, इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है।
Oppo F11 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन दो रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी और 6.53 इंच का डिस्प्ले है।
Oppo F9 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी 2,500 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। हाल ही में कीमत में हुई कटौती के बाद अब ओप्पो एफ9 प्रो का दाम 17,990 रुपये है। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे, गूगल लेंस सपोर्ट और VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo R17 को 3,000 रुपये और
Oppo R17 Pro को 5,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
Oppo A3s और
Oppo A5 को 1,250 रुपये तो वहीं
Oppo A7 को 2,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
अमेज़न (Amazon) और
पेटीएम (Paytm) दोनों ही प्लेटफॉर्म पर Fantastic Days सेल के लिए अलग पेज़ हैं।
Disclosure: पेटीएम की स्वामित्व वाली कंपनी वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।