Oppo K1 की कीमत कम कर दी गई है। Oppo के इस स्मार्टफोन को बीते साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। ओप्पो के1 वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है और यह एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक रंग में उपलब्ध है। 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ओप्पो के1 की अहम खासियतों में से एक है। यह स्मार्टफोन दो रियर कैमरे और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा मार्केट में Oppo K1 को Samsung Galaxy A30 और Nokia 6.1 Plus जैसे हैंडसेट से चुनौती मिलती है।
Oppo K1 price in India
ओप्पो के1 की कीमत अब 13,990 रुपये हो गई है। कटौती 3,000 रुपये की है। याद रहे कि Oppo K1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ऑफलाइन मार्केट में भी कीमत कम किए जाने की जानकारी दी।
हमने इस संबंध में
Oppo को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतारा गया है।
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी।