Flipkart Mobile Bonanza Sale का आगाज़ अगले सप्ताह से होगा। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर शानदार डील्स और बंपर छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट सेल में Asus, Xiaomi, Realme, Nokia, Google और अन्य कंपनियों के फोन पर बंपर ऑफर्स के साथ पेश किए जाएंगे। ग्राहकों के पास एक बार फिर Google Pixel 2 XL और Asus ZenFone Max Pro M1 समेत कई स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका होगा। Flipkart Mobile Bonanza सेल अगले सप्ताह 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी।
Flipkart Mobile Bonanza Sale में ग्राहक 99 रुपये का भुगतान कर फ्लिपकार्ट कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में फोन चोरी होने की टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लान थेफ्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है। Flipkart Sale में एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
Flipkart Mobile Bonanza Sale में मिलेंगे ये ऑफर्स
Flipkart Sale के दौरान
असूस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 3 जीबी रैम वेरिएंट 9,999 रुपये में बेचा जाएगा, इस फोन की एमआरपी 10,999 रुपये है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाय 10,499 रुपये में मिलेगा।
6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी सेल का हिस्सा होगा, लेकिन अभी यह हैंडसेट ऑफर के बाद कितने रुपये में बेचा जाएगा, अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है।
सेल के दौरान
Realme 2 Pro की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये से शुरू होगी। हालांकि, इसका हर वेरिएंट कितने रुपये में उपलब्ध होगा, यह अभी पता नहीं लग पाया है। Oppo के सब ब्रांड रियलमी का बजट स्मार्टफोन
Realme C1 भी फ्लिपकार्ट सेल का हिस्सा होगा। वहीं चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको का पहला स्मार्टफोन
Xiaomi Poco F1 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
अब बात एक्सचेंज ऑफर्स की। यदि Flipkart Mobile Bonanza सेल के दौरान आप 4 जी फोन खरीदने के लिए 3 जी फोन वापस करते हैं तो ऐसी स्थिति में न्यूनतम 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि ये ऑफर केवल चुनिंदा हैंडसेट के लिए होगा।
LG Q Stylus के साथ 5,000 रुपये,
Vivo X21 (6 जीबी/ 128 जीबी) पर 6,000 रुपये,
Vivo V11 और
Vivo V11 Pro पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि वैसे तो फोन की एमआरपी 14,999 रुपये है, लेकिन अभी हाल ही में शाओमी ने फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। याद करा दें कि
Nokia 8 Sirocco की कीमत में हाल ही में 13,000 रुपये की कटौती की गई है। नोकिया 8 सिरक्को को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह हैंडसेट 36,999 रुपये में बेचा जाएगा।.
सेल के दौरान
Vivo V9 Pro 2,000 रुपये की छूट के बाद 15,990 रुपये,
Vivo V9 Youth की एमआरपी 19,990 रुपये है लेकिन यह हैंडसेट 11,990 रुपये में उपलब्ध होगा। Oppo A71k का 3 जीबी वेरिएंट 10,990 रुपये के बजाय 8,990 रुपये और LG K9 4जी एलटीई का 2 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 6,299 में बेचा जाएगा। Yu Ace की एमआरपी वैसे तो 7,999 रुपये है लेकिन Flipkart Mobile Bonanza सेल के दौरान ग्राहक इसे 5,499 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा Panasonic P101, Panasonic P90, Micromax Bharat 5 Pro, iVoomi iPro, Micromax Spark Go, Yu Yureka Note, iVoomi Z1 और Micromax Canvas Infinity बजट स्मार्टफोन भी सस्ते में बेचे जाएंगे।