हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 में ज़ेन मोड फीचर दिया है और अब यह फीचर कंपनी अपने 2018 में लॉन्च किए स्मार्टफोन में लाने की तैयारी में है। कंपनी ने एक पब्लिकेशन को बताया कि OnePlus 6T और OnePlus 6 स्मार्टफोन को भी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ज़ेन मोड सपोर्ट दिया जाएगा। वनप्लस 7 प्रो में दिया गया नाइटस्केप 2.0 कैमरा मोड कंपनी के पुराने किसी भी मॉडल को नहीं मिलेगा। OnePlus 7 Pro को इस सप्ताह के शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
एंड्रॉयड अथॉरिटी की
रिपोर्ट के अनुसार, नई OnePlus 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन के लिए ज़ेन मोड फीचर दिया गया है और अब कंपनी इस फीचर को
वनप्लस 6टी और
वनप्लस 6 स्मार्टफोन में भी देने की तैयारी में है। ज़ेन मोड एक नया फीचर है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह Google डिजिटल वेलबींग पहल को फॉलो करता है।
OnePlus ने कहा कि ज़ेन मोड को कैंसल नहीं किया जा सकता है और सभी इनकमिंग नोटिफिकेशन 20 मिनट के लिए म्यूट हो जाते हैं। ज़ेन मोड के दौरान वनप्लस यूज़र इमरजेंसी कॉल और इनकमिंग कॉल को रिसीव कर पाएंगे। हालांकि, आप सामान्य आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएंगे। कैमरा को छोड़कर अन्य सभी ऐप्स डिसेबल हो जाएंगे।
जे़न मोड से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है और तो और फोन को रिस्टार्ट करने से भी मदद नहीं मिलेगी। यदि आप अपने फोन के आदी हैं तो ज़ेन मोड एक शायद आपकी मदद कर सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर
OnePlus 6 और OnePlus 6T यूज़र को कब तक ज़ेन मोड मिल जाएगा। कंपनी ने अभी केवल इतना कहा है कि यह आने वाले समय में यह अपडेट के जरिए दिया जाएगा।
इसके अलावा एक और नया फीचर है जो इस वनप्लस ने OnePlus 7 Pro के लिए ऑक्सीज़न ओएस में जोड़ा है और वो नाइटस्केप का अपग्रेड वर्जन है। नया नाइटस्केप 2.0 फीचर का उद्देश्य यह है कि यूज़र लो-लाइट में बेहतर तस्वीर ले सकें। OnePlus ने कहा कि हार्डवेयर सीमाओं के कारण नाइटस्केप 2.0 केवल वनप्लस 7-सीरीज़ फोन तक ही सीमित रहेगा और वनप्लस 6 या वनप्लस 6टी को यह फीचर नहीं मिलेगा।