हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo 70वें रिपब्लिक डे (70th Republic Day 2019) के मौके पर '70 ऑन 70th' प्रमोशन ऑफर लेकर आई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के तहत ग्राहक Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को 70 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। ओप्पो ने इस नए ऑफर के तहत बजाज फाइनेंस के साथ हाथ मिलाया है। शेष राशि का भुगतान 6 बराबर ईएमआई में करना होगा। यह ऑफर 22 जनवरी यानी आज से 31 जनवरी तक देशभर के सभी ऑफलाइन स्टोर पर वैध होगा।
इसके अलावा
Oppo R17 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 9 फरवरी के बाद सुपर वूक (SuperVOOC) कार चार्जर दिया जाएगा। याद करा दें कि, पिछले महीने
Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में
लॉन्च किया गया था। भारत में ओप्पो आर17 प्रो का दाम 45,990 रुपये है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज है और इसे एमराल्ड ग्रीन और रेडिएंट मिस्ट रंग में उतारा गया था।
Oppo R17 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह एमोलेड स्क्रीन है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 183 ग्राम है। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।