भारत सरकार ने पिछले हफ्ते मोबाइल फोन पर GST की दर को बढ़ा दिया था और इससे यह अंदेशा लग गया था कि स्मार्टफोन की कीमतों में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होने वाली है। भारत में मोबाइल फोन पर यह नई जीएसटी दर 1 अप्रैल से लागू हो गई है और अब अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोन की बढ़ी हुई कीमतों की लिस्ट भी साझा कर दी है। Realme 6 Series, Xiaomi Redmi K20 Series, Poco X2, Oppo A5 2020, Apple iPhone 11 Series सहित कई स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी भी कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने स्मार्टफोन की नई कीमतों को जारी नहीं किया है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि भारत सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाले GST को बढ़ा दिया है। मोबाइल फोन पर जहां आपसे पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था। वहीं, अब आपको 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इससे आपके चहीते स्मार्टफोन जैसे
Realme C3,
Realme 6,
Realme 6 Pro,
Poco X2,
Oppo A5s,
Oppo A5 2020,
Oppo Reno 3 Pro,
Reno 2 Series,
Apple iPhone 11 आदि की कीमतों में इजाफा हुआ है। यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब तक आप यह जान गए होंगे कि आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी, लेकिन कितनी? इसके लिए हम आपके लिए कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्हें खरीदने के लिए अब आपकी जेब पहले से ज्यादा ढीली होगी।
Realme C3
रियलमी सी3 कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कुछ दमदार फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। भारत में स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
Realme C3 दो रैम वेरिएंट में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 7,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जाएगा।
Oppo A5s
ओप्पो ए5एस को कंपनी ने 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम विकल्प में लॉन्च किया था। इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पहले 8,490 रुपये थी, जो अब बढ़ कर 8,990 हो गई है। इसी प्रकार
Oppo A5s के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 8,990 रुपये से बढ़ा कर 9,990 कर दिया गया है।
Realme 6, Realme 6 Pro
हाल ही में लॉन्च हुआ रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो कंपनी के दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक है। दोनों स्मार्टफोन ने लॉन्च होने के कुछ ही समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। हालांकि अब आपको इन दोनों स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
Realme 6 की भारत में कीमत अब 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी मॉडल का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का दाम 15,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। तीनों वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ,
Realme 6 Pro का दाम अब भारत में 17,999 रुपये से शुरू होता है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 6 प्रो की इन तीनों वेरिएंट्स की कीमतों में यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये की है।
Oppo A5 2020
भारत में ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 11,490 के बजाय 12,490 रुपये हो गई है, जबकि इसके 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,990, रुपये से बढ़ कर 13,990 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा अब बढ़ी हुई GST दर के चलते
Oppo A5 2020 के 6 जीबी रैम विकल्प के लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस वेरिएंट की कीमत को 15,990 रुपये कर दिया गया है।
Poco X2
पोको एक्स2, जिसका 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल पहले 15,999 रुपये कीमत में बेचा जा रहा था, अब 1,000 रुपये महंगा यानी 16,999 रुपये कीमत में बेचा जाएगा। वहीं,
Poco X2 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 17,999 कर दी गई है। फोन के हाई-एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज आती है, जिसकी भारत में कीमत 1,000 रुपये से बढ़ा कर 20,999 रुपये कर दी गई है।
Redmi K20 Series
बढ़े हुए जीएसटी रेट का असर Xioami की लोकप्रिय और दमदार रेडमी के20 सीरीज़ पर भी पड़ा है। कंपनी ने स्मार्टफोन की सटीक कीमत को लेकर फिलहाल आधिकारिक बयान नहीं दिया है और ना ही किसी प्रकार की लिस्ट जारी की है, लेकिन Flipkart पर
Redmi K20 के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट और
Redmi K20 Pro के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये बढ़ा कर लिस्ट किया गयाहै।
Oppo Reno 3 Pro
ओप्पो रेनो 3 प्रो का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो पिछले महीने 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 31,990 रुपये से शुरू होगा।
Oppo Reno 3 Pro डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल की तस्वीरें लेने में सक्षम है।
Oppo Reno 2 Series
पिछले साल लॉन्च हुई ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ के सभी मॉडल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। नई जीएसटी दर के लागू होने के बाद
Oppo Reno 2 की कीमत को 36,990 रुपये से बढ़ा कर 38,990 रुपये कर दिया गया है।
Oppo Reno 2Z की कीमत भी 25,990 से बढ़ कर 27,490 रुपये और Oppo Reno 2F की कीमत 21,990 रुपये से बढ़ा कर 23,490 रुपये हो गई है।
Apple iPhone 11
बढ़े हुए GST रेट की मार ऐप्पल की iPhone Series पर भी पड़ है। ऐप्पल आईफोन 11 सीरीज़ की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है।
iPhone 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से बढ़ कर 68,300 रुपये हो गई है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये से बढ़ा कर 73,600 रुपये कर दी गई है और इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 84,100 रुपये हो गई है।