Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन की कीमत भारत में 2,000 रुपये कम हो गई है। कीमत में हुई कटौती के अलावा, खबर तो यह भी है कि Oppo ने इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट की भी बिक्री शुरू कर दी है, जो अब तक खरीद के लिए उपलब्ध नहीं था। बता दें, ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में मार्च में लॉन्च किया गया था, इसके दो वेरिएंट पेश किए गए थे एक 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज। जैसा कि हमने बताया, दूसरा वेरिएंट अब तक खरीद के लिए उपलब्ध नहीं था। ओप्पो रेनो 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप और सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। फोन में चार कैमरे वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo Reno 3 Pro price in India
ओप्पो रेनो 3 प्रो की कीमत भारत में 31,990 रुपये से घटकर अब एक बार फिर 29,990 रुपये हो गई है। यह कीमत स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। Oppo Reno 3 Pro नई कीमत में Amazon India की
वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, मुंबई स्थित Mahesh Telecom के रिटेलर मनीष खत्री का
कहना है कि मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार यह घटी हुई कीमत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी लागू होंगी। इसके अलावा रिटेलर ने यह भी उल्लेख किया कि इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद के लिए 32,990 रुपये में उपलब्ध है।
याद दिला दें, Oppo ने ओप्पो रेनो 3 प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट
लॉन्च किए थे- 128 जीबी और 256 जीबी। हालांकि, अब तक खरीद के लिए केवल 128 जीबी का मॉडल ही उपलब्ध था।
यह बताना भी बेहद जरूरी है कि रेनो 3 प्रो भारत में 29,990 रुपये की कीमत में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन मोबाइल फोन पर बढ़े हुए GST स्लैब लागू होने के बाद इसकी
कीमत अप्रैल में बढ़कर 31,990 रुपये हो गई थी।
ओप्पो रेनो 3 प्रो 256 जीबी वेरिएंट को अमेज़न इंडिया पर अभी लिस्ट नहीं किया गया है। Gadgets 360 ने फोन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए ओप्पो इंडिया को संपर्क किया है। जवाब मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा।
Oppo Reno 3 Pro specifications, features
डुअल-सिम ओप्पो रेनो 3 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। डिस्प्ले में डुअल होल-पंच डिज़ाइन है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo Reno 3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां पर एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Oppo Reno 3 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 है। बैटरी 4,025 एमएएच की है। यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।