Apple iPhone SE (2020) और iPhone XR Flipkart के Mobiles Bonanza Sale के तहत कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। तीन दिनों की इस सेल में कई अन्य लोकप्रिय स्मार्टफोन पर डील्स और ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। फ्लिपकार्ट सेल शुक्रवार, 28 अगस्त तक चलेगी। बिक्री के दौरान Realme X50 Pro 5G, iQoo 3, Oppo Reno 2 और Oppo Reno 10x Zoom पर प्रीपेड और एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसी तरह, फ्लिपकार्ट चुनिंदा मॉडल पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज छूट भी दे रहा है। Flipkart सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को बिना ब्याज़ की किश्त का विकल्प भी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट द्वारा बनाए गए एक
माइक्रोसाइट के अनुसार,
iPhone SE (2020) की कीमत 42,500 रुपये से गिरा कर 35,999 रुपये कर दी गई है। इस कीमत पर ग्राहकों को 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका 128 जीबी ऑप्शन 47,800 रुपये के बजाय 40,999 रुपये में मिलेगा। इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो यूं तो 58,300 रुपये में बेचा जाता है, लेकिन फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांज़ा सेल के दौरान 50,999 रुपये का मिलेगा। फ्लिपकार्ट फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है।
Flipkart Mobiles Bonanza सेल के दौरान
iPhone XR पर भी 6,501 रुपये की छूट मिल रही है। इसका 64 जीबी वेरिएंट 45,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, इसका 128 जीबी विकल्प 57,800 के बजाय 51,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
फ्लिपकार्ट की बिक्री में
Redmi K20 एक्सचेंज के तहत 19,999 रुपये की रियायती कीमत में बिक रहा है। फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन अकसर 21,999 रुपये में बेचा जाता है। इसी तरह,
Oppo Reno 2F की कीमत 18,990 रुपये के बजाय बिक्री के दौरान 17,990 रुपये हो गई है। ग्राहक
Oppo A5s को भी 8,990 रुपये के बजाय 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट
Realme X50 Pro 5G,
iQoo 3,
Oppo A12 और
Vivo Y50 पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा, सेल में
Motorola Razr,
Oppo Reno 2Z,
Oppo Reno 2,
Oppo Reno 10x Zoom,
Samsung Galaxy A71 और
LG G8X ThinQ को प्रीपेड भुगतान के साथ खरीदने पर छूट मिल रही है।