यूं तो सेल के सीज़न में स्मार्टफोन सस्ते में मिल जाते हैं। लेकिन मार्केट में कॉम्पटीशन इतना ज़्यादा है कि कंपनियों को नियमित तौर पर अपने स्मार्टफोन के दाम पर विचार करने के दबाव रहता है। ऐसा ही जुलाई 2019 में देखने को मिला। इस महीने असूस 5ज़ेड, असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 और ओप्पो ए5एस जैसे स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है। हमने आपकी सुविधा के लिए जुलाई महीने में सस्ते हुए स्मार्टफोन की सूची तैयार की है।
असूस 5ज़ेड की नई कीमत
याद करा दें कि
असूस 5ज़ेड के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये तो वहीं इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।
जुलाई महीने में हुई
कटौती के बाद असूस 5ज़ेड के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये तो वहीं इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट को 31,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि, इसके 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Asus ZenFone Max Pro M1 की नई कीमत
असूस ने पिछले साल
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को भारत में लॉन्च किया था और बजट सेगमेंट में यह एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 5,000 एमएएच की बैटरी, 6 जीबी तक रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
जुलाई महीने में हुई
कीमत में कटौती के बाद अब असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 1 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Oppo A5s का 4 जीबी रैम वेरिएंट हुआ सस्ता
Oppo A5s की
कीमत कम की गई है। इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 11,990 रुपये में बिकेगा। याद रहे कि ओप्पो ए5एस के 4 जीबी रैम वेरिएंट को मार्केट 12,990 रुपये में उतारा गया था।
Oppo A5s के 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट क्रमशः 8,990 रुपये और 9,990 रुपये में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था।
Asus ZenFone Max M2 की कीमत में बदलाव
कटौती के बाद असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये हो गई है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 9,499 रुपये हो गया है। इससे पहले फोन की कीमत क्रमशः 8,499 रुपये और 10,499 रुपये थी। याद रहे कि
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के दोनों वेरिएंट को क्रमशः 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन ब्लू, सिल्वर और ब्लैक रंग में मिलेगा।