देश का स्मार्टफोन मार्केट इस वर्ष की पहली तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सात प्रतिशत कम हुआ है। इस मार्केट में चीन की Vivo लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung को दूसरा रैंक मिला है। इसके बाद Xiaomi, Oppo और Realme हैं।
CyberMedia Research (CMR) की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली तिमाही में देश में स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सात प्रतिशत घटी हैं। इसके पीछे कस्टमर्स की प्रायरिटी बदलना और कॉम्पिटिशन में बढ़ोतरी जैसे कारण हैं। हालांकि, प्रीमियम स्मार्टफोन्स के मार्केट में 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड मजबूत होने से बढ़ोतरी हुई है।
पहली तिमाही में स्मार्टफोन्स की कुल शिपमेंट्स में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी लगभग 86 प्रतिशत की थी। इसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 8,000 रुपये से 13,000 रुपये के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स की डिमांड विशेषतौर पर अधिक रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इनकी शिपमेंट्स दोगुने से अधिक बढ़ी हैं। 5G स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में Vivo लगभग 21 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद सैमसंग लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ है। पहली तिमाही में
स्मार्टफोन्स के कुल मार्केट में Vivo का 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान है। सैमसंग (लगभग 18 प्रतिशत) को दूसरा रैंक मिला है।
Vivo की स्मार्टफोन शिपमेंट्स में Y29, T3 Lite और T4X की बड़ी हिस्सेदारी रही है।
सैमसंग की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट हुई है। चीन की शाओमी को लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान मिला है। हालांकि, शाओमी की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगबग 37 प्रतिशत की कमी हुई है। इसके बाद Oppo (लगभग 12 प्रतिशत) और Realme (लगभग 11 प्रतिशत) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जनवरी से मार्च के दौरान भारत और लैटिन अमेरिका जैसे मार्केट्स में स्मार्टफोन्स की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका और चीन के मार्केट्स में बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण कोरिया की सैसमंग ने पहली तिमाही में इस मार्केट में पहला स्थान हासिल किया है।