अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने इस वर्ष भारत में चार Pixel स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही Pixel Watch 3 सीरीज और Pixel Buds Pro 2 TWS ईयरफोन्स को भी पेश किया गया है। हालांकि, इनमें से केवल दो प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर गूगल के Pixel 9 Pro Fold की बिक्री भी शुरू की जा रही है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि Pixel 9 Pro Fold की 4 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। इस स्मार्टफोन का प्राइस बैंक ऑफर और डिस्काउंट के बाद 1,49,499 रुपये का है। इसे 12,459 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। Croma की वेबसाइट पर भी Pixel 9 Pro Fold लिस्टेड है। कंपनी के Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL पिछले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
कुछ देशों में इस स्मार्टफोन के लिए डिमांड अधिक होने के कारण इसका स्टॉक समाप्त हो गया था। देश में Pixel 9 Pro Fold को केवल 256 GB की स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, Pixel 9 Pro XL की तरह इसके साथ Google One के Gemini Advanced प्लान में एक वर्ष के लिए मुफ्त 2 TB की स्टोरेज मिल सकती है।
गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 8a की देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इस वर्ष मई में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। इसने Pixel 7a की जगह ली थी। देश में गूगल ने Pixel 8 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही Pixel 8a को भी देश में बनाएगी।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि Pixel 8a की मैन्युफैक्चरिंग कब शुरू की जाएगी। इस
स्मार्टफोन को चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपये और 256 GB का 56,999 रुपये का है। इसके लिए गूगल की इंटरनेशनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Compal ने Dixon Technologies के साथ पार्टनरशिप की है। इसकी फैक्टरी की शुरुआती कैपेसिटी लगभग एक लाख यूनिट्स मासिक की है। इसमें से लगभग 30 प्रतिशत का एक्सपोर्ट होगा। हाल के वर्षों में Samsung जैसी कुछ इंटरनेशनल स्मार्टफोन कंपनियों ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।