Google ने Google Pixel 9 Pro Fold पर तगड़े ऑफर की पेशकश की है।
Photo Credit: Google
Google Pixel 9 Pro Fold में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
अगर आप Google का फोल्डेबल डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है। Google ने पिछले साल अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किया था जो कि बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ग्राहक इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी पा सकते हैं। यहां हम आपको Google Pixel 9 Pro Fold पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold का 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है जो कि अगस्त, 2024 में 1,72,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 400 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 99,599 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 62,400 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर 5000 रुपये अतिरिक्त बचत शामिल हैं। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।
Google Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच की एलटीपीओ ओएलईडी सुपर एक्टुआ फ्लैक्स इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2076x2152 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं 6.3 इंच की ओएलईडी सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,424 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Google Tensor G4 चिपसेट के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर के साथ 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/3.1 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f.2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा और f.2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा है। बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 4,650mAh बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी 3.2 टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Reliance Jio ने Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, Google Gemini Pro के फायदे मिलेंगे फ्री
ED ने पकड़ा 2,300 करोड़ रुपये का क्रिप्टो स्कैम, विदेश भागा मुख्य आरोपी
55, 65, 75 इंच बड़े स्क्रीन वाले नए Redmi TV लॉन्च, जानें कीमत