अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 10 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इन स्मार्टफोन्स में Tensor G5 चिपसेट और 16 GB तक RAM हो सकता है। कंपनी के Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL की तुलना में इनमें बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित) Android Headlines की एक
रिपोर्ट में Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के कथित स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया गया है। Pixel 10 Pro में 6.3 इंच डिस्प्ले और Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की स्क्रीन हो सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में LTPO पैनल 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स के पिछले वर्जन में भी समान डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल था। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है।
गूगल के आगामी स्मार्टफोन्स में Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है। इनमें 16 GB तक RAM हो सकता है। Pixel 10 Pro में 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB की स्टोरेज और Pixel 10 Pro XL में 256 GB, 512 GB और 1 TB
की स्टोरेज के विकल्प हो सकते हैं। इन
स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इनके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 42 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में भी समान कैमरा सेटअप था।
Pixel 10 Pro में 4,870 mAh और Pixel 10 Pro XL में 5,200 mAh की बैटरी हो सकती है। इसकी तुलना में Pixel 9 Pro में 4,700 mAh और Pixel 9 Pro XL में 5,060 mAh की बैटरी दी गई थी। गूगल का Pixel 10 Pro की बैटरी 29 W चार्जिंग और Pixel 10 Pro XL की बैटरी 39 W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ये दोनों स्मार्टफोन्स 15 W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकते हैं।