बात करें स्मार्टफोन खरीदने की तो कुछ लोगों की पहली प्राथमिकता होती है बैटरी लाइफ। इन दिनों स्मार्टफोन निर्माता बड़ी बैटरी क्षमता वाले फोन पेश कर रहे हैं ताकि इस फ़ीचर को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। जियोनी मैराथन सीरीज़, असूस ज़ेनफोन मैक्स सीरीज़ के हैंडसेट कुछ उदाहरण हैं। लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि बड़ी बैटरी वाले फोन अच्छे पररफॉर्मर नहीं होते। इनमें बड़ी बैटरी के साथ मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर दिए होते हैं।
आज हमने अपनी लिस्ट में उन फोन को शामिल किया है जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं। हम बात करेंगे उन फोन की जो डिस्प्ले, कैमरा, सॉफ्टवेयर और डिज़ाइन के साथ लंबी बैटरी लाइफ देते हैं। हमने हर प्राइस सेगमेंट के एक फोन को चुना है जो इस साल लॉन्च हुए हैं। जानें कीमत के हिसाब से आपके बजट में कौन सा स्मार्टफोन फिट बैठता है और लंबी बैटरी लाइफ भी देता है।
1) शाओमी रेडमी 3एस प्राइम- 10,000 रुपये से कम कीमत में बड़ी बैटरी वाला फोनलोकप्रिय शाओमी रेडमी नोट 3 के बाजार में लॉन्च होने के कई महीनों बाद शाोमी रेडमी 3एस प्राइम को लॉन्च किया गया था। रेडमी 3एस प्राइम में 5 इंच का 720 डिस्प्ले है जिससे यह एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान है। स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट की जगह रेडमी 3एस प्राइम में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में कम रिज़ॉल्यूशन वाला रियर कैमरा है। 8,999 रुपये की कीमत के साथ 3एस प्राइम एक दमदार स्मार्टफोन है।
रेडमी नोट 3 और
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम दोनों ही फोन में 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है। रेडमी 3एस प्राइम की बैटरी हमारे
वीडियो लूप टेस्ट में 15 घंटे तक चली जो कि रेडमी नोट 3 से करीब ढाई घंटे ज्यादा है। यही वजह है कि 10,000 रुपये से कम सेगमेंट में 3एस प्राइम लंबी बैटरी वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में शुमार है।
2) लेनोवो ज़ूक ज़ेड1- 15,000 रुपये से कम में बड़ी बैटरी वाला फोनअगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच
लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 बेहतरीन कैमरे वाला फोन है। हमारे रिव्यू में हमने देखा कि इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ दिया गया रियर कैमरा बेहद अच्छी तरह काम करता है। यह फोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन की बनावट अच्छी है और इसमें सायनोजेन ओएस दिया गया है। इस फोन की एकमात्र ख़ामी है इसमें दिया गया पुराना स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर। इस फोन में 3 जीबी रैम है।
लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं बैटरी लाइफ की। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो
हमारे रिव्यू के दौरान वीडियो लूप टेस्ट में 13 घंटे और 40 मिनट तक चली। 13,499 रुपये की कीमत के साथ लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 एक किफ़ायती हैंडसेट है।
3) लेनोवो ज़ेड2 प्लस- 20,000 रुपये से कम में बेहतरीन बैटरी लाइफ वाला फोनअगर आप एक बजट स्मार्टफोन से थोड़ा ज्यादा खर्च करना चाहते हैं तो 20,000 रुपये से कम में
लेनोवो ज़ेड 2 प्लस लंबी बैटरी लाइफ वाला एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। इस फोन में 5 इंच डिस्प्ले है। बाजार में उपलब्ध अधिकतर स्मार्टफोन में इसे हाथ में पकड़ना सबसे सुविधाजनक है। फोन में दिए गए स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट की वजह से फोन शानदार परफॉर्म करता है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। और फिंगरप्रिंट सेंसर को कस्टमाइज़ किया जा सकता है और यह बेहद तेजी से काम करता है।
रेडमी 3एस प्राइम की तरह ही लेनोवो ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है। हमारे
रिव्यू में इस फोन की बैटरी 16 घंटे और 40 मिनट तक चली। यह काफी अच्छा है और सामान्य इस्तेमाल के समय ज़ूक ज़ेड2 प्लस की बैटरी एक दिन से ज्यादा तक चलती है।
4) वनप्लस 3/वनप्लस 3टी- 30,000 रुपये से कम में बेहरीन बैटरी लाइफ वाला फोनवनप्लस 3 को इस साल सभी फोन क्रिटिक्स की खूब तारीफें मिलीं। चीनी कंपनी ने इस फोन में प्रीमियम फोन वाली सभी क्वालिटी दी हैं। एल्युमिनियम-क्लैड डिज़ाइन, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरज व तेज फिगंरप्रिंट सेंसर और क्विक चार्ज के साथ यह एक परफेक्ट पैकेज है।
हमारे रिव्यू में फोन की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 16 घंट और 45 मिनट तक चली। फोन में बहुत बड़ी बैटरी ना होकर 3000 एमएएच की बैटरी है। इसलिए इस लिस्ट में हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ बेहतरीन बैटरी लाइफ वाला यह शानदार फोन है। यह फोन क्यों खरीदना चाहिए?
कंपनी ने हाल ही में वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट
वनप्लस 3टी लॉन्च किया था। चिपसेट में थोड़े से अपग्रेड और ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे के साथ वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत में इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 3टी के विस्तृत रिव्यू के लिए हमारे साथ बने रहें।
5) सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज- 50,000 रुपये से कम में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोनइस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नोट 7 में विस्फोट के बाद
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज को भी लोग संदेह की नज़रों से देखेंगे। लेकिन, यह फोन शानदार डिस्प्ले के साथ एक जबरदस्त ऑलराउंडर स्मार्टफोन है। इस फोन की परफॉर्मेंस शानदार है और कैमरा क्वालिटी भी बेहतरीन है। इसके अलावा यह फोन डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ वाटर रेसिस्टेंस भी है। जल्द ही सैमसंग क नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च होने की भी उम्मीद है लेकिन एस7 एज की कीमत में कटौती के बाद 50,000 रुपये से कम कीमत में यह दूसरे महंगे फोन की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर है।
एस7 एज को खरीदने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि 5.5 इंच स्क्रीन साइ़ज़ के बावज़ूद यह बहुत बड़ा नहीं है और शायद इसकी वजह है इसमें दोनों किनारों पर दिए गए कर्व्ड। 3600 एमएएच की बड़ी बैटरी और सैमसंग के ऑप्टिमाइज़ेशन से फोन की बैटरी लाइफ इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है। हमारे
वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 17 घंटे और 49 मिनट तक चली। वहीं सामान्य इस्तेमाल के दौरान हम फोन को 24 घंटे से ज्यादा चला पाए। फोन के साथ आने वाला फास्ट चार्जर भी बैटरी को तेजी से चार्ज करता है।
वहीं बात करें छोटे
सैमसंग गैलेक्सी एस7 की बैटरी लाइफ की तो यह भी बुरा फोन नहीं है। एस7 एज से 8,000 रुपये सस्ता यह फोन बड़ी बैटरी लाइफ के साथ आता है। दोनों ही फोन शानदार हैं लेकिन आपकी प्राथमिकता बैटरी लाइफ है तो एज निश्चित तौर पर ज्यादा बेहतर रहेगा।
6) गूगल पिक्सल एक्सएल- बड़ी बैटरी वाला सबसे बेहतरीन फोनगैलेक्सी एस7 एज एक अच्छा फोन हो सकता है लेकिन सैमसंग के सॉफ्टवेयर कस्टमाइ़ज़ेशन के चलते एंड्रॉयड वर्ज़न अपडेट धीमें मिलते हैं। जैसे कि अभी तक गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड एन अपडेट जारी नहीं किया गया है।
अगर आपको बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो आप पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन खरीदें। चूंकि इस फोन को गूगल ने बनाया है तो फोन में सबसे पहले नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही स्पेशल फ़ीचर भी मिलेंगे। जैसे कि गूगल असिस्टेंट फ़ीचर को एक्सक्लूसिव तौर पर पिक्सल फोन के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा इन फोन को खरीदने पर गूगल तस्वीरों व वीडियों के बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज भी ऑफर कर रहा है।
अब बात बैटरी की,
पिक्सल एक्सएल में 3450 एमएएच की बैटरी है जो
वीडियो लूप टेस्ट में 14 घंटे तक चली। सामान्य इस्तेमाल के दौरान फोन की बैटरी एक दिन से भी ज्यादा चली। पिक्सल एक्सएल एक ऑलराउंडर है जो बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देता है।