जुलाई 2018 में OnePlus ने ऐलान किया था कि वह अपने OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट ना देकर सीधा एंड्रॉयड पाई अपडेट देगी। 2018 के आखिर में वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने बताया कि इन फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट रिलीज करने में वक्त लगेगा, क्योंकि डेवलपर्स को और समय की ज़रूरत है। अब 2019 के दो महीने पूर हो जाने के बाद OnePlus ने पुष्टि की है कि अपडेट आने वाला है। लेकिन पहले सिक्योरिटी पैच को रोलआउट किया जाएगा।
फोरम पेज पर कई यूज़र ने
OnePlus 3 और
OnePlus 3T एंड्रॉयड पाई अपडेट दिए जाने के बारे में पूछा था। इस पर OnePlus के कम्युनिटी मैनेजर डेविड वाई ने
पुष्टि की कि कंपनी पहले एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सिक्योरिटी पैच जारी करेगी। इसके बाद प्रतीक्षित एंड्रॉयड पाई को पेश किया जाएगा।
अभी भी कंपनी की ओर एंड्रॉयड पाई रोलआउट के टाइमलाइन को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सिक्योरिटी पैच मिलने के बाद एंड्रॉयड पाई अपडेट आना तय है। यह भी गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को मिलने वाले अपडेट में हुई देरी को लेकर यूज़र्स के सवालें के जवाब देने से OnePlus कभी भी नहीं कतराई है।
याद रहे कि वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी यूज़र को यह अपडेट बीते साल दिसंबर में मिला था। OnePlus 6 को यह अपडेट सितंबर 2018 में ही मिला था। दूसरी तरफ, OnePlus 6T आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई के साथ आया है।