Samsung Galaxy S7 और
Galaxy S7 Edge स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो जारी कर दिया गया है। यह जानकारी खुद कुछ यूज़र के हवाले से आई है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट को पहले मई महीने में दक्षिण कोरिया में जारी किया गया था। हालांकि, कुछ रीबूट के चलते लिमिटे रोलआउट जारी हुआ था। अपडेट कथित तौर पर यूएई में जारी हुआ था। ध्यान रहे, इस साल के अंत में गैलेक्सी एस8 और एस8+ के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो जारी हुआ था।
एंड्रॉयड ओरियो अपडेट गैलेक्सी एस7 और एस7 एज भारत में लेटेस्ट अपडेट समेत अप्रैल का एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी और सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 के साथ आ रहा है। यह रिपोर्ट सैममोबाइल ने दी है। अपडेट 1.4 जीबी आकार का है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ओरियो फीचर के कई लेटेस्ट फीचर आ रहे हैं, जैसे स्मार्ट ऑटोफिल, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड।
एंड्रॉयड ओरियो अपडेट में सैमसंग नॉक्स 3.1 नॉक्स एपीआई लेवल 25 और टीमा 3.3.0 भी होगा। कुछ ऐप अपडेट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मैन्युअली अपडेट करने होंगे। इनमें हैं - सैमसंग इंटरनेट, मीमो, ईमेल। साथ ही सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 की दस्तक कई नए इमोजी के साथ होने वाली है।
एंड्रॉयड अपडेट्स की बात करें तो यह यूज़र को कुछ-कुछ संख्या में ओवर द एयर मिलेंगे। इनकी उपलब्धता डिवाइस में सेटिंग - सॉफ्टवेयर अपडेट से देखी जा सकती है। इसके लिए यूज़र को हाई-स्पीड डेटा या वाई-फाई की मदद लेनी होगी। पिछले महीने एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट इन्हीं हैंडसेट को दक्षिण कोरिया में मिला था। एक अधिकारी ने बताया कि सैमसंग वहां, कुछ समय के लिए अपडेट को कुछ समय के लिए रोक रही है, जिससे दिक्कत की शिकायतों को लेकर पड़ताल की जा सके।