अभी तक यह माना जा रहा था कि पिछले साल
गूगल पिक्सल और
गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन बनाने वाली एचटीसी, दूसरी जेनरेशन के पिक्सल फोन का निर्माण करेगी। लेकिन सामने आई नई जानकारी में इसका खंडन किया गया है। ताजा लीक जानकारी के मुताबिक, एलजी पिक्सल एक्सएल के अपग्रेडेड वेरिएंट गूगल पिक्सल एक्सएल 2 को बनाएगी।
9टू5 गूगल इससे पहले उम्मीद थी कि 'ताइमेन' इस साल लॉन्च होने वाले
तीन पिक्सल स्मार्टफोन में से एक होगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि 'मस्की' कोडनेम वाले पिक्सल डिवाइस को पेश ना कर अब कंपनी सीधे पिक्सल एक्सएल के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
इस नई जानकारी से संकेत मिलते हैं कि एलजी, पिक्सल एक्सएल 2 के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हो सकती है। इसके साथ ही एंड्रॉयड पुलिस के
सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि पिक्सल एक्सएल 2 को एलजी द्वारा बनाया जाएगा।
हालांकि, अभी भी यह माना जा रहा है कि गूगल पिक्सल 2 को एचटीसी ही बनाएगी। लेकिन पिक्सल एक्सएल 2 के निर्माण के लिए एचटीसी की जगह एलजी का चुनाव क्यों किया है। हो सकता है कि ओरिजिनल पिक्सल स्मार्टफोन की
उपलब्धता में देरी इसकी एक वजह हो सकती है। 9टू5 गूगल ने पिछली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गूगल ने अपने अगले फोन के लिए फ्लेक्सिबल ओलेड डिस्प्ले के लिए एलजी में निवेश किया है।
इस नई जानकारी से पता चलता है कि हो सकता है पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल 2 के लिए दो अलग-अलग डिज़ाइन हो और आपको
नेक्सस 5एक्स व
नेक्सस 6पी वाली स्थिति देखने को मिले। याद दिला दें कि एलजी उन कंपनियों में शामिल थी जो गूगल पिक्सल 3 के लिए प्रोडक्शन कॉन्ट्रेक्ट की तलाश में थी। इसके अलावा एचटीसी, टीसीएल और कूलपैड जैसी कंपनियों के भी कथित तौर पर इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी।