How to save smartphone battery: फोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखने से बैटरी फटाफट ड्रेन होती है। ब्राइटनेस स्लाइडर को बाएं घुमाएं व ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें।
Photo Credit: Samsung
बहुत सारे एक्स्ट्रा ऐप्स बैकग्राउंड में रन करके बैटरी खत्म करते हैं - उन्हें डिसेबल करें
How to save smartphone battery: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, बढ़ते स्क्रीन साइज, हाई परफॉर्मेंस ऐप्स और लगातार नेटवर्क कनेक्टिविटी के चलते स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, जो यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे में Samsung ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल टिप्स शेयर किए हैं, जो बताते है कि कैसे Galaxy फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाया जाए।
इस आर्टिकल में हमने Samsung के ऑफिशियल टिप्स और प्रोफेशनल सुझावों को शामिल किया है, जिनका पालन करके आप मोबाइल की बैटरी बचा सकते हैं और उसे लंबे वक्त तक सही तरीके से यूज में रख सकते हैं। चाहे आप अपने फोन की ब्राइटनेस मैनेज करें, अनावश्यक बैकग्राउंड ऐप्स को कंट्रोल करें या पावर सेविंग मोड का उपयोग, ये 10 टिप्स आपको बैटरी की क्षमता ज्यादा देर तक बनाए रखने में मदद करेंगे। यूं तो यह Samsung द्वारा शेयर किए गए हैं टिप्स हैं, लेकिन यह लगभग सभी Android फोन में काम कर सकते हैं।
फोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखने से बैटरी फटाफट ड्रेन होती है। ब्राइटनेस स्लाइडर को बाएं घुमाएं व ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें। साथ ही, स्क्रीन टाइम-आउट को 30 सेकंड पर सेट करें ताकि स्क्रीन बेवजह ऑन न रहे।
बहुत सारे एक्स्ट्रा ऐप्स बैकग्राउंड में रन करके बैटरी खत्म करते हैं। जिन ऐप्स की जरूरत नहीं, उन्हें डायरेक्ट डिलीट या डिसेबल कर दें। आप Settings के अंदर Apps में जाकर आसानी से ऐप्स मैनेज कर सकते हैं।
AOD बैटरी खपत बढ़ा देता है क्योंकि स्क्रीन लगातार चलती रहती है। जरूरत न हो तो इसे पूरी तरह ऑफ करें या एक फिक्स टाइम शेड्यूल सेट करने का ऑप्शन चुनें।
अगर इन फीचर्स की जरूरत नहीं, तो नोटिफिकेशन पैनल से ऑफ कर दें। ये बैकग्राउंड में बार-बार सिग्नल खोजते हैं, जिससे बैटरी जल्दी ड्रेन होती है।
पावर सेविंग मोड फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी कम करता है, ब्राइटनेस घटाता है, वाइब्रेशन बंद करता है। इससे बैटरी पर काफी असर पड़ता है और चलने का वक्त बढ़ जाता है। इसे मैन्युअली ऑन करें या ऑटो-सेटिंग यूज करें।
Samsung अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन लाता है। हमेशा Settings के अंदर About Phone में जाकर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें।
अगर सिग्नल बार्स कम हैं, तो फोन नेटवर्क पकड़ने में ज्यादा एनर्जी लगाता है। मुमकिन हो तो ऐसे एरियाज में यूज कम करें।
ईमेल, सोशल मीडिया जैसी ऐप्स अक्सर बैकग्राउंड में डेटा सिंक करती रहती हैं। इनकी Settings में जाकर Auto Sync की फ्रीक्वेंसी घटा दें।
ज्यादा डिस्चार्ज करने से मॉडर्न स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ कम हो सकती है। कोशिश करें कि फोन 20% से नीचे न जाए।
डिवाइस का इस्तेमाल लंबे वक्त तक नहीं कर रहे हैं, तो करीब 50% चार्ज पर ही रखें। बहुत ठंडे या गर्म वातावरण से दूर रखिए। Extreme टेम्प्रेचर भी बैटरी को डैमेज कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन