क्या आप बाजार में एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं? बाजार में अलग-अलग कीमत में कई शानदार विकल्प आपको मिल जाएंगे। और अगर आप
10,000 रुपये से कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिए सूची पहले जारी की थी। लेकिन अगर आप अपना बजट थोड़ा बढ़ाते हैं और इसे 15,000 रुपये तक ले जाते हैं तो आप बेहद शानदार स्मार्टफोन पा सकते हैं।
आज हम 15,000 रुपये से कम कीमत वाले उन स्मार्टफोन की सूची बनाएंगे जिनका रिव्यू गैज़ेट्स 360 ने किया है। इसके अलावा हमने इस लिस्ट में सिर्फ वही स्मार्टफोन शामिल किए हैं जो नए हैं भले ही उनका प्रोसेसर पुराना हो। इस बजट में आने वाले महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना में जल्द पुराने महसूस होने लगते हैं। इसलिए हमने सिर्फ फरवरी 2016 के बाद लॉन्च हुए स्मार्टफोन ही चुने हैं।
हमने इन स्मार्टफोन को ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर शामिल किया है। किसी चुनिंदा कैटेगरी को रखने की जगह हमने अलग-अलग तरह के डिवाइस चुने हैं। जिसका मतलब है कि आपके पास अपनी प्राथमिकता के हिसाब से फोन चुन सकेंगे। 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच वाले फोन।
1. लेईको ले 2अप्रैल में लॉन्च हुआ
लेईको ले 2 स्मार्टफोन किफ़ायती दाम में अच्छी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ देने वाला फोन है। लेकिन कंपनी द्वारा फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक के फैसले को सही ठहराना मुश्किल है। फोन का कैमरा भी निराश करने वाला है।
2. लेनोवो ज़ूक ज़ेड1लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 कुल मिलाकर एक बेहद शानदार फोन है। फोन से बेहद अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि फोन को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप इसे खरीदने में सफल हो जाते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
3. शाओमी मी मैक्सहालांकि
शाओमी मी मैक्स के स्पेसिफिकेशन आकर्षित करते हैं। लेकिन फोन का साइज़ इसे खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर करता है। मी मैक्स में 6.44 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो एक टैबलेट के साइज़ के लगभग बराबर है। लेकिन अगर आपके लिए बड़ा स्क्रीन समस्या नहीं है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 21 घंटे तक चली।
4. मोटो जी4 प्लसइस प्राइस सेगमेंट में मोटोरोला काफी लोकप्रिय ब्रांड है। और
मोटो जी4 प्लस कंपनी का एक और जबरदस्त प्रोडक्ट साबित हुआ है। फोन का कैमरा और बेहतर हो सकता था लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही इस कीमत में इस फोन का लुक भी शानदार है।
5. हॉनर 5सी एलटीईहमने अपनी सूची में
हॉनर 5सी एलटीई को भी शामिल किया है। इस फोन की बैटरी लाइफ, डिज़ाइन और बनावट अच्छी है। लेकिन फोन को पहली नज़र में देखने पर कुछ खास प्रभावित नहीं करता। लेकिन यह बाजार में इस प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध अच्छे स्मार्टफोन में से एक है।