वियतनाम की इस EV कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है
पिछले महीने भारत में विनफास्ट ने अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत की थी
बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल VinFast ने भारत में VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही की गई है। VinFast की VF 6 का प्राइस 16.49 लाख रुपये और VF 7 का 20.89 लाख रुपये से शुरू होता है।
VF 6 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 468 किलोमीटर और VF 7 की लगभग 500 किलोमीटर की है। एक मीडिया रिपोर्ट में विनफास्ट के एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, Pham Sanh Chau के हवाले से बताया गया है कि कंपनी को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "इस लॉन्च के बाद भारतीय कस्टमर्स को विनफास्ट के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। हम अच्छी वैल्यू की पेशकश कर रहे हैं। हम तीन वर्ष के लिए फ्री मेंटेनेंस, तीन वर्ष तक फ्री चार्जिंग और 10 वर्ष तक की वॉरंटी की पेशकश कर रहे हैं।"
वियतनाम की इस EV कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है। विनफास्ट का टारगेट इस क्षमता को बढ़ाकर वार्षिक 1.5 लाख यूनिट्स करने का है। भारत में इस कंपनी को काफी संभावना दिख रही है। इसके साथ ही विनफास्ट की योजना भारत के पड़ोसी देशों को EVs का एक्सपोर्ट करने की भी है। Pham ने बताया, "हमें श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल और भूटान से ऑर्डर मिले हैं। भारत से एक्सपोर्ट के लिए हम इन देशों के साथ कार्य कर रहे हैं।"
पिछले महीने भारत में विनफास्ट ने अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत की थी। कंपनी का यह शोरूम तमिलनाडु के चेन्नई में खोला गया है। यह कंपनी का सबसे बड़ा रिटेल आउटलेट है। इस वर्ष के अंत तक VinFast की योजना भारत में 27 शहरों में 35 शोरूम खोलने की है। देश में कंपनी का पहला शोरूम गुजरात के सूरत में शुरू किया गया था। विनफास्ट ने अपने EVs के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क भी बनाने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी ने RoadGrid और myTVS के साथ टाई-अप किया है। इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित हुए Bharat Mobility Global Expo में कंपनी ने अपने EVs को प्रदर्शित किया था। यह कंपनी नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में एक्सपैंशन के बजाय एशियाई देशों में अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है। VinFast की VF7 एक प्रीमियम SUV है। यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन