इस वर्ष के अंत तक VinFast की योजना देश में 27 शहरों में 35 शोरूम खोलने की है। देश में कंपनी का पहला शोरूम गुजरात के सूरत में शुरू किया गया था
देश में कंपनी का पहला शोरूम गुजरात के सूरत में शुरू किया गया था
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में हाल ही में बिजनेस शुरू करने वाली VinFast ने अपनी इलेक्ट्रिक SUVs - VF 6 और VF 7 की डिलीवरी शुरू कर दी है। वियतनाम की इस EV मेकर ने पिछले महीने VF 6 और VF 7 को लॉन्च किया था। इन इलेक्ट्रिक SUVs के शुरुआती प्राइसेज क्रमशः 16.49 लाख रुपये और 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विनफास्ट ने VF 6 और VF 7 की डिलीवरी जयपुर, कोच्चि और कुछ अन्य शहरों में शुरू की है। VF 6 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 468 किलोमीटर और VF 7 की लगभग 500 किलोमीटर की है। VF7 एक प्रीमियम SUV है। यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन करेगी। VinFast की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है। कंपनी का टारगेट इस क्षमता को बढ़ाकर वार्षिक 1.5 लाख यूनिट्स करने का है। भारत में इस कंपनी को काफी संभावना दिख रही है। इसके साथ ही कंपनी की योजना भारत के पड़ोसी देशों को EVs का एक्सपोर्ट करने की भी है।
इस वर्ष के अंत तक VinFast की योजना देश में 27 शहरों में 35 शोरूम खोलने की है। देश में कंपनी का पहला शोरूम गुजरात के सूरत में शुरू किया गया था। विनफास्ट ने अपने EVs के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क भी बनाने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी ने RoadGrid और myTVS के साथ टाई-अप किया है। इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित हुए Bharat Mobility Global Expo में कंपनी ने अपने EVs को प्रदर्शित किया था। यह कंपनी नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में एक्सपैंशन के बजाय एशियाई देशों में अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
भारत में पिछले कुछ वर्षों में EVs की बिक्री तेजी से बढ़ी है। केंद्र सरकार की योजना 2030 तक कारों की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर लगभग 30 प्रतिशत करने की है। इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के मार्केट में Tata Motors की बड़ी हिस्सेदारी है। हाल ही में देश में बिलिनेयर Elon Musk की Tesla ने भी अपना बिजनेस शुरू किया था। हालांकि, टेस्ला की मॉडल Y के प्राइसेज अधिक होने से इसे कस्टमर्स से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक
Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
Rs 15 में 220 Km का सफर! Komaki ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MX16, जानें कीमत
रोबोट बनाएंगे खाना और मैनेज करेंगे रेस्टोरेंट, जानें क्या है पूरा प्लान