Simple One Gen 2 में 6.5 kWh की बैटरी दी गई है। देश में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह सबसे बड़ी बैटरी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं
देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Simple Energy ने अपने Simple One और Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के Gen 2 मॉडल्स को लॉन्च किया है। इसके साथ Simple Ultra को भी लाया गया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सीमित अवधि के लिए शुरुआती प्राइस 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है।
Simple One Gen 2 में 6.5 kWh की बैटरी दी गई है। देश में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह सबसे बड़ी बैटरी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। Simple One Gen 2 का 4.5 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में IDC रेंज लगभग 236 किलोमीटर की है। इसका प्राइस 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट की IDC रेंज लगभग 265 किलोमीटर की है। इसका प्राइस 1,77,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। कंपनी ने दावा किया है कि Simple Ultra देश में सबसे अधिक रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Simple Energy के CEO, Suhas Rajkumar ने कहा, "देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने वालों का एक बड़ा सेगमेंट बिना समझौते के अधिक रेंज और परफॉर्मेंस की मांग करता है। Simple Ultra को इन कस्टमर्स के लिए बनाया गया है। यह 400 किलोमीटर की IDC रेंज वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।" इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को Simple Energy के पुणे, गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाइजैग, कोच्चि और जयपुर सहित कई शहरों में मौजूद 60 से अधिक शोरूम के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के होसुर में है। हाल ही में Simple Energy ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग की कैपेसिटी को 40 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी मार्केटिंग टीम को भी मजबूत किया है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए कंपनी की ओर से मोटर पर आठ वर्ष की वॉरंटी दी जा रही है। इसके अलावा तीन वर्ष या 30,000 किलोमीटर की व्हीकल वॉरंटी और तीन वर्ष या 20,000 किलोमीटर की चार्जर वॉरंटी दी है। Simple Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की चार्जिंग के लिए पोर्टेबल 750 W चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट की बड़ी कंपनियों में Bajaj Auto और TVS Motor शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी