बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric के सबसे कम प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी शुरू हो गई है। इसे 2 kW, 3 kW और 4 kW की बैटरी के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। S1 X का शुरुआती प्राइस 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है।
इसके 2 kW की बैटरी वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज लगभग 91 किलोमीटर की है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 7.4 घंटे लगते हैं। यह लगभग 4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph की है। इसमें तीन राइडिंग मोड - Eco, Normal और Sports हैं। इस
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। S1 X के 3 kW की बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 151 किलोमीटर और टॉप स्पीड लगभग 90 kmph की है। यह 4 kW की बैटरी के साथ लगभग 190 किलोमीटर की रेंज देता है।
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Anshul Khandelwal ने कहा, " S1 X के साथ हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक कॉस्ट की रुकावट को हटाया है। इससे हमें कस्टमर्स की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी।" अप्रैल में सेल्स लगभग 54 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने लगभग 34,000 रजिस्ट्रेशंस दर्ज किए हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में कंपनी का पहला स्थान बरकरार है।
ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है। इसने अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भी बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर भी पेश किया है। इस 3 kW के चार्जर का प्राइस 29,999 रुपये का है। कंपनी S1 Pro, S1 Air, S1 X+ और S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है।
हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए आठ वर्ष या 80,000 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड वॉरंटी की पेशकश की थी। ओला इलेक्ट्रिक ने लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फैक्टरी लगाई है। इस फैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ मौजूदा इनवेस्टर जापान के SoftBank के शेयर्स की भी बिक्री होगी।