ओला इलेक्ट्रिक का दमदार परफॉर्मेंस, मार्केट शेयर 52 प्रतिशत पर पहुंचा

हाल ही में कंपनी ने अपनी S1 X के प्राइसेज में कटौती की थी। इसके 2 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट का प्राइस 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगा

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 6 मई 2024 19:13 IST
ख़ास बातें
  • पिछले महीने कंपनी ने लगभग 34,000 रजिस्ट्रेशंस दर्ज किए हैं
  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में इसका पहला स्थान बरकरार है
  • इसने लिथियम आयन सेल्स की बनाने के लिए तमिलनाडु में फैक्टरी लगाई है

कंपनी ने अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भी बढ़ाने की योजना बनाई है

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric की अप्रैल में सेल्स लगभग 54 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने लगभग 34,000 रजिस्ट्रेशंस दर्ज किए हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में इसका पहला स्थान बरकरार है। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है। 

कंपनी को सेल्स की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी जल्द शुरू होगी। इसके साथ यह इस मार्केट के अफोर्डेबल सेगमेंट में एंट्री करेगी। ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Anshul Khandelwal ने कहा, "कंपनी के लिए मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की अच्छी शुरुआत हुई है। हमारे मार्केट शेयर 52 प्रतिशत हो गया है। हमने अप्रैल में अपने दूसरे सबसे अधिक रजिस्ट्रेशंस दर्ज किए हैं।" 

हाल ही में कंपनी ने अपनी S1 X के प्राइसेज में कटौती की थी। इसके 2 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट का प्राइस 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज लगभग 91 किलोमीटर की है। इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 7.4 घंटे लगते हैं। यह 4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph की है। इसमें 3.5 इंच LCD स्क्रीन है। इसके 3 kw के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 151 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 kmph की है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि S1 X का 4 kw की बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 190 किलोमीटर की है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भी बढ़ाने की योजना बनाई है। इसने एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर भी पेश किया है। इस 3 kW के चार्जर का प्राइस 29,999 रुपये का है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए आठ वर्ष या 80,000 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड वॉरंटी की पेशकश की थी। कंपनी ने लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फैक्टरी लगाई है। इस फैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ मौजूदा इनवेस्टर जापान के SoftBank के शेयर्स की भी बिक्री की जाएगी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  2. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  4. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  5. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  6. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  7. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  8. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  9. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  10. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.