बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Bajaj Auto ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसका प्राइस 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) का है। इसकी बिक्री इस महीने केवल ई-कॉमर्स साइट Amazon पर की जाएगी। इसमें कुछ अपग्रेड किए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी और Amazon के बीच इस तरह का पहला कोलेबोरेशन है। इसमें कस्टमर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन खरीद सकेंगे और इसके लिए पेपर वर्क
कंपनी की डीलरशिप पर किया जाएगा। हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी मोटरसाइकिल्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए Flipkart के साथ टाई-अप की घोषणा की थी। कंपनी के प्रेसिडेंट, Urbanite, Eric Vas ने बताया, "Amazon के साथ अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाकर हमें खुशी है। इलेक्ट्रिक चेतक का मजबूत मेटल फ्रेम कस्टमर्स के लिए विश्वास और ड्यूरेबिलिटी लाता है जिसकी वे बजाज ऑटो से उम्मीद करते हैं।"
नए चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में क्विलटेड सीट दी गई हैं। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में Brooklyn Black पेंट है। इसकी सिंगल चार्ज में ARAI सर्टिफाइड रेंज 136 किलोमीटर की है। यह 73 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। इसमें चेतक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटो हैजार्ड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने बताया है कि Chetak Premium, Chetak Urbane (3202) और नए Chetak 3201 स्पेशल एडिशन के लिए केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की स्वीकृति मिल गई है।
पिछले महीने बजाज ऑटो ने पहली CNG
मोटरसाइकिल Freedom 125 लॉन्च की थी। यह मोटरसाइकिल पेट्रोल पर चलती है लेकिन इसे एक बटन दबाकर कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) पर स्विच किया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल के बेस वेरिएंट Drum का प्राइस लगभग 95,000 से शुरू होता है। Freedom 125 की रेंज लगभग 330 किलोमीटर की है। इसमें दो किलोग्राम का CNG टैंक और दो लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका CNG टैंक सीट के नीचे है। यह Drum, Drum LED और Disc LED के तीन वेरिएंट्स और सात डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध होगी। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस वर्ष कंपनी की 400 cc वाली सिंगल सिलेंडर Pulsar भी पेश करने की योजना है।