हाल ही में बिटकॉइन का प्राइस सात महीने के निचले लेवल पर चला गया था। हालांकि, इसके बाद से इसमें कुछ रिकवरी हुई है
क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन लगभग 3.15 लाख करोड़ डॉलर रह गया है
पिछले कुछ सप्ताह में क्रिप्टो मार्केट पर बिकवाली का बड़ा असर हुआ है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस लगभग 30 प्रतिशत टूटा है। पिछले महीने बिटकॉइन ने 1,26,000 डॉलर से कुछ अधिक का हाई लेवल बनाया था। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस गिरकर लगभग 91,300 डॉलर पर है।
हाल ही में बिटकॉइन का प्राइस सात महीने के निचले लेवल पर चला गया था। हालांकि, इसके बाद से इसमें कुछ रिकवरी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह सप्ताह में इंटरनेशनल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की वैल्यू लगभग एक-चौथाई घटी है। पिछले महीने की शुरुआत में यह लगभग 4.4 लाख करोड़ डॉलर से लगभग 1.2 लाख करोड़ डॉलर घट गई है। क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन लगभग 3.15 लाख करोड़ डॉलर रह गया है। इसका बड़ा कारण बिटकॉइन में भारी गिरावट है। मौजूदा वर्ष में इस मार्केट का पूरा प्रॉफिट लगभग समाप्त हो गया है।
हालांकि, कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भी बड़ी गिरावट हुई है। Ethereum ने अगस्त में लगभग 4,956 डॉलर का हाई बनाया था। इसका प्राइस घटकर लगभग 3,100 डॉलर हो गया है। पिछले एक महीने में Ethereum में 20 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अलावा Solana का प्राइस भी टूटा है। हाल ही में Solana ने लगभग 200 डॉलर का हाई छुआ था। इसका प्राइस घटकर लगभग 140 डॉलर रह गया है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट का बड़ा कारण पिछले महीने अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की चीन से इम्पोर्ट पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा था। इसके बाद से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज में भारी बिकवाली हुई है। ट्रेडर्स यह अटकल लगा रहे हैं कि क्या यह गिरावट क्रिप्टो मार्केट में चार वर्ष की मंदी के एक और साइकल की शुरुआत है। अगर ऐसा होता है तो इस मार्केट में बिकवाली का दौर लंबा खिंच सकता है। इससे बिटकॉइन में भी गिरावट भी बढ़ने की आशंका है।
इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से की जा रही बिकवाली से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट बढ़ी है। पिछले एक महीने में आठ लाख से अधिक बिटकॉइन की बिकवाली हुई है। इसका असर भी इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस पर पड़ रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump ने बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे। हालांकि, इस ऑर्डर में यह स्पष्ट है कि इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत