Xiaomi 17 हुआ लॉन्च: 16GB रैम, 50MP के 4 कैमरे और 7000mAh के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत
Xiaomi ने गुरुवार, 25 सितंबर को अपना नया फ्लैगशिप Xiaomi 17 चीन में लॉन्च किया। यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है, जिसे बीते बुधवार को Snapdragon Summit 2025 में पेश किया गया था। इसका बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 4,499 (लगभग 56,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,799 (करीब 60,000 रुपये) और टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,999 (लगभग 62,000 रुपये) तय की गई है। फोन को व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और यह खरीदने के लिए कंपनी के ऑनलाइन सटोर में भी लिस्टेड है।