Redmi Note 13 Pro 5G फोन को अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर लिस्ट किया गया है।
Redmi Note 13 Pro 5G फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होकर आता है।
Xiaomi की सब्सिडिएरी कंपनी Redmi का पॉपुलर फोन इन दिनों बेहद सस्ती कीमत में खरीदने का मौका है। कंपनी ने अपनी नोट सीरीज के धांसू फोन Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत गिरा दी है। कंपनी इस फोन पर इन दिनों भारी छूट दे रही है। Redmi Note 13 Pro 5G का अधिकतम खुदरा मूल्य 28,999 रुपये होता है। लेकिन इन दिनों इस फोन को 17 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे पहले फोन की कीमत इतनी सस्ती नहीं हुई थी। इसलिए आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है। ऑफर डिटेल्स हम यहां पर आपको बता रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G फोन को अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर लिस्ट किया गया है। Xiaomi ने इस फोन 12 हजार रुपये से भी सस्ता कर दिया है। कंपनी के अधिकारिक रिटेल पेज पर फोन का MRP 28,999 रुपये है। लेकिन फिलहाल इस फोन को 16,800 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कि फोन पर पूरे 12,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रोचक बात यह है कि फोन पर यह सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है जो सभी के लिए उपलब्ध है।
Redmi Note 13 Pro 5G में कुछ बेहद कमाल के फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होकर आता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। सबसे बड़ी हाइलाइट, इसमें 200MP Ultra-High Res कैमरा मिलता है जिसमें Samsung ISOCELL HP3 सेंसर लगा है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेकंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर है। फोन 4K वीडियो 30fps पर शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। साथ में 12 जीबी तक रैम वेरिएंट्स मिलते हैं और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाती है। इसमें कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी मिलती है। साथ ही इसमें AI फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर भी दिया गया है। इसे कंपनी ने धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
UPI के यूजर्स की संख्या हो सकती है दोगुनीः RBI