Redmi K90 Pro Max में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा विजुअल परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Xiaomi का नया D2 AI इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप होगा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi की Redmi K90 सीरीज को इस सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। Redmi K90 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर की गई पोस्ट्स में कंपनी ने बताया है कि Redmi K90 Pro Max में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा विजुअल परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Xiaomi का नया D2 AI इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप होगा। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा।
Redmi K90 Pro Max की 7,560 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग, 50 W वायरलेस चार्जिंग और 22.5 W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए Bose की ओर से ट्यून्ड दो सुपर-लीनियर स्पीकर्स और एक बड़ा वूफर होगा। इस स्मार्टफोन में 1/1.31 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा होगा। इस सेंसर का इस्तेमाल Xiaomi 17 में भी किया गया है। इसके साथ Redmi K90 Pro Max में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ कंपनी का पहला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।
कंपनी का एक स्मार्टफोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर - 2510DRK44C के साथ देखा गया था। यह Redmi K90 हो सकता है। हाल ही में Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Redmi Note 15 Pro+ में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 7s Gen 4 और Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400 Ultra का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 15 Pro+ में 6.83 इंच माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन (1,280 x 2,772 पिक्सल्स) और 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 1/1.55 इंच 50 मेगापिक्सल Light Fusion 800 कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन