चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना नया फोन OnePlus Ace 6T चीन में इसी महीने लॉन्च करेगी। यह फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से आने वाला है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट होने की बात सामने आ रही है। अब लॉन्च से पहले इस फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिनमें फोन का रियर और फ्रंट डिजाइन सामने आया है।
OnePlus Ace 5 फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे और साथ में LED फ्लैश भी होगा। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम होगा जबकि बॉडी सिरेमिक की होगी। फोन Sky Blue कलर में आ सकता है। इसमें 1.5K BOE OLED फ्लैट डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है।
OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा, स्पीकर आदि के मामले में धांसू स्पेक्स के साथ आने वाला है। लीक्स के मुताबिक, खासकर इसका डिजाइन और लुक काफी आकर्षक होने वाला है।
OnePlus 10 Pro को लेकर जानकारी मिली है कि फोन में 6.7 इंच (2,048 x 1,080 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा।
अप्रैल में OnePlus Z या OnePlus 8 Lite के एक लाइव इमेज को ऑनलाइन देखा गया था। डिवाइस में फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिली थी। लाइव तस्वीर से यह भी पता चलता है कि फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आएगा।
OnePlus के सीईओ ने यह पुष्टि पहले ही कर दी है कि OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 की कीमत 1,000 डॉलर से कम होगी। वनप्लस 8 प्रो में क्यूएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल शामिल होगा।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से अधिक नहीं होगी, जिसका है कि सबसे महंगा वनप्लस 8 सीरीज़ फोन अभी भी Samsung Galaxy S20 5G विकल्प से सस्ता होगा, जो कि 999.99 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से शुरू होता है।
OnePlus 8 और वनप्लस 8 प्रो फोन 14 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले टीज़ करते हुए यह जानकारी भी दी कि इन दोनों ही फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज होगी।
OnePlus 8 Pro के इस रेंडर में फोन बेहद ही आकर्षक सी-ग्रीन या फिर मिंट फिनिश कलर ऑप्शन में देखा गया है। इस तरह के रंग में आज तक वनप्लस का कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है।