OnePlus इस साल के आखिर में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाला। फोन के नए डिजाइन के बारे में अफवाहें आई हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली। अब वनप्लस 13 का एक मॉकअप रेंडर वीबो पर सामने आया है जिससे रियर डिजाइन में बदलाव का पता चला है। यहां हम आपको OnePlus 13 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 13 का डिजाइन
OnePlus लंबे समय से अपने फ्लैगशिप फोन के लिए सर्कुलर और हिंज-स्टाइल कैमरा डिजाइन प्रदान करता रहा है। लेकिन कंपनी अब बदलाव कर सकती है क्योंकि
रेंडरर्स में OnePlus 13 के रियर में एक रेक्टेंगुलर कैमरा आईलैंड नजर आता है। नया डिजाइन अपने पिछले मॉडल से अलग है। अंतर सिर्फ इतना है कि OnePlus 13 का कैमरा मॉड्यूल मेटल फ्रेम के साथ फ्लश नहीं है, जिससे थोड़ी ऊंचाई होती है।
वनप्लस 13 के रेकटेंगुलर मॉड्यूल में एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप और एक रिंग साइज की एलईडी लाइट है। आईलैंड के बीच में एक हासेलब्लैड लोगो भी है। फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिख सकता है। वहीं बाएं फ्रेम में सिग्नेचर वनप्लस अलर्ट स्लाइडर मिलने की संभावना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ एक मॉकअप रेंडर है। वनप्लस 13 का फाइनल डिजाइन पूरी तरह से अलग हो सकता है। इसलिए सटीक डिजाइन की जानकारी के लिए लॉन्च का इंतजार करना बाकि है।
OnePlus 13 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अफवाह है कि
OnePlus 13 में 2K रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की OLED LTPO डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की संभावना है। फोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।