OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के हाल ही में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे और अब एक नया प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) सामने आया है। वनप्लस 8 प्रो के इस रेंडर के अनुसार यह फोन आकर्षक सी-ग्रीन फिनिश में आएगा। इसके साथ ही इस रेंडर में फोन का पूरा डिज़ाइन भी दिखाई देता है। इस लीक के साथ आगामी OnePlus फ्लैगशिप फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, जिसके अनुसार वनप्लस 8 प्रो फोन में 4,510 एमएएच बैटरी के साथ 30 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 3 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
iGeeksblog ने
OnePlus 8 Pro का लेटेस्ट रेंडर साझा किया है। इस रेंडर में फोन सी-ग्रीन या फिर मिंट फिनिश रंग के विकल्प में देखा गया है। बता दें, इस तरह का कलर ऑप्शन
OnePlus में आजतक नहीं दिया गया। इन सब के अलावा, वनप्लस 8 प्रो फोन में होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन कैमरे वर्टिकल तरीके से सेट हैं और एक कैमरा उन तीन कैमरों के बगल में फिट किया गया है। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल को टॉप-सेंटर में सेट किया गया है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर को बायें एज पर रखा गया है। पावर बटन को दायीं तरफ रखा गया है। फोन के निचले फ्रेम में दोनों तरफ स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, इसमें 3.5 एमएम स्लॉट नहीं दिया है।
स्पेसिफिकेशन को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus 8 Pro में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन दो विकल्प में आएगा, एक 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन आईपी68 सर्टिफाइड होगा, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल प्रतिरोधी होगा। रिपोर्ट आगे कहती है कि वनप्लस 8 प्रो में 4,510 एमएएच की बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस बार कंपनी फोन में 30W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 3W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है।
यह फोन वनप्लस 8 के साथ मध्य अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस 8 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 4,300 एमएएच की बैटरी होने की खबर मिल चुकी है। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि फोन में 6.55 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दिया जाएगा।