OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को अपने फरवरी के Cloud 11 ईवेंट में रिवील किया था। अभी तक फोन के जो रेंडर्स सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि वनप्लस ओपन कलर वेरिएंट्स (OnePlus Open color variants) के अंदर ब्लैक, गोल्ड, और ग्रीन कलर देखने को मिल सकता है। खबरों में ये भी सामने आया है कि यह बुक स्टाइल वाला फोल्डेबल फोन होगा, जिसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी पिछले कुछ दिनों में लीक हुए हैं। अब एक जाने माने टिप्स्टर ने वनप्लस ओपन लॉन्च डेट (OnePlus Open Launch Date) को लेकर बड़ा दावा किया है। फोन अगस्त के अंत में रिलीज होना बताया गया है, जिसकी डेट भी कंफर्म कर दी गई है। आइए जानते हैं वनप्लस ओपन लेटेस्ट अपडेट।
OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर इन दिनों चर्चा बेहद गर्म है। फरवरी के बाद से ही इसे लेकर लीक्स और अफवाहों का दौर जारी है। हालांकि कंपनी की ओर से तो अभी तक इसका नाम भी कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन मशहूर टिप्स्टर मैक्स जैम्बोर ने स्मार्टप्रिक्स के साथ मिलकर एक बड़ा अपडेट दिया है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंफर्म तौर पर वनप्लस ओपन लॉन्च डेट 29 अगस्त 2023 की होने वाली है। टिप्स्टर ने यहां इसके स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
जहां तक फोन के नाम की बात है, इसे टिप्स्टर
@Slashleaks ने हाल ही में कंफर्म किया था कि OnePlus का फोल़्डेबल फोन OnePlus Open के नाम से ही लॉन्च होगा। इसके अलावा टिप्स्टर @UniverseIce ने भी इस मॉनिकर को कंफर्म किया है। साथ ही कहा है कि फोन डिस्प्ले, कैमरा, स्पीकर आदि के मामले में धांसू स्पेक्स के साथ आने वाला है। खासकर इसका डिजाइन और लुक काफी आकर्षक होने वाला है। ये सभी खुलासे OnePlus Open लॉन्च के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ाने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों में फोन के कुछ स्पेक्स भी लीक हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
OnePlus Open Specifications (Rumoured)
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस में संभावित रूप से 7.8 इंच का प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन सपोर्टेड होगा। आउटर डिस्प्ले 6.3 इच साइज में AMOLED पैनल के साथ बताया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट बताया जा रहा है। डिवाइस को Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसमें 16 जीबी रैम 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। जहां तक कैमरा स्पेक्स की जानकारी उपलब्ध है, यह फोल्डेबल डिवाइस 50 मेगापिक्सल रियर प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। साथ में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी लेकर आ सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के 2 सेल्फी क्लिकर देखने को मिल सकते हैं। OnePlus Open के लेटेस्ट अपडेट के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।