AI के कारण पाकिस्तानी महिला को नहीं मिल पाई जॉब, क्या है पूरा मामला? जानें
AI डिटेक्शन टूल अब लोगों की नौकरी खा रहे हैं! पाकिस्तान में एक कंटेंट राइटर को जॉब इंटरव्यू से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि एआई डिटेक्टर ने उनके ओरिजिनल काम को एआई जनरेटेड बता दिया। कंटेंट राइटर दामिशा इरफान ने अपने साथ हुए इस वाकये को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दामिशा ने बताया कि उनका कंटेंट ओरिजिनल था, फिर भी ‘धोखेबाज’ AI टूल ने उसे रिजेक्ट कर दिया।