यूं तो Elon Musk घर से काम करने के खिलाफ दिखाई देते हैं। हालांकि, उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla
रिमोट जॉब ऑफर कर रही है, जिसमें घर से काम करने की सुविधा मिलेगी। इस नौकरी में कंपनी स्थाई कर्मचारियों को मिलने वाले कुछ बेनिफिट्स भी दे रही है। इस रिमोट जॉब में 2.7 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.29 करोड़ रुपये) सालाना तक की सैलरी मिल सकती है। कंपनी ने नौकरी के लिए अप्लाई करने की योग्यता और अन्य जानकारियों को भी शेयर किया है।
Remote jobs in Tesla
एलन मस्क की टेस्ला सालाना 270,000 डॉलर तक सैलेरी के साथ हाई-पेड रिमोट जॉब की पेशकश कर रही है। इंजीनियरों से लेकर टेक्नोलॉजी में रूची रखने वाले लोगों तक, ये रिमोट जॉब लोगों को दुनिया के किसी भी कोने से काम करने की सुविधा देती हैं।
tododisca के
मुताबिक, Tesla द्वारा जारी रिमोट जॉब्स में से एक सीनियर इंजीनियर के पद के लिए है। इसके लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास लार्ज-स्केल पावर सिस्टम (फोटोवोल्टिक और स्टोरेज सिस्टम्स) में कम से कम 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। इसके अलावा, उसे DNP3, GOOSE और Modbus सहित ट्रांसफार्मर टेस्टिंग और SCADA प्रोटोकॉल में भी अच्छा अनुभव होना चाहिए। व्यक्ति को विंडोज और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और रिले और मैनेज्ड ईथरनेट स्विच जैसे डिवाइसेज से परिचित होना चाहिए।
इस रिमोट जॉब के लिए कंपनी 79,200 अमेरिकी डॉलर से लेकर 270,000 अमेरिकी डॉलर तक सैलेरी देगी। सैलेरी अनुभव के आधार पर मिलेगी।
अगली रिमोट जॉब AI Tester और Trainer for Humanoids के लिए है। इस पद पर व्यक्ति को Tesla के AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट्स को टेस्ट करना होगा और उनमें सुधार करने होंगे। इस पद की सैलेरी 6,000 अमेरिकी डॉलर प्रति माह तक होगी।
इन रिमोट जॉब्स में सैलेरी, स्टॉक ऑप्शन और हेल्थ बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, टेस्ला का कहना है कि रिमोट जॉब करने वालों को एडवांस ट्रेनिंग और करियर डेवलप करने के लिए चैलेंजिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका भी मिलेगा।
इन जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को Tesla के आधिकारिक करियर पेज पर जाना होगा।